Sam Bahadur teaser: कभी नहीं देखा होगा Vicky Kaushal का ऐसा धांसू अंदाज, यूं करेंगे अब देश की हिफाजत

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 13, 2023, 02:08 PM IST

Sam Bahadur Teaser Vicky Kaushal

Vicky Kaushal की फिल्म 'Sam Bahadur' का टीजर रिलीज हो गया है. फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित इस फिल्म में एक बार फिर विक्की धांसू अंदाज में नजर आएंगे.

डीएनए हिंदी: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का मच अवेटेड टीजर रिलीज हो गया है. सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित इस फिल्म की झलक देख लोग एक्साइडेट हो गए हैं. मेघना गुलजार की इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं विक्की के हर एक लुक की काफी चर्चा हो रही है.

फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख सैम मानेकशॉ की भूमिका में दिखेंगे. विक्की के अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना भी नजर आने वाले हैं. वहीं टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि सैम मानेकशॉ कैसे अपनी नौकरी, भारतीय सेना के प्रति प्रेम और अपने देश के लिए सब कुछ देने के लिए तैयार थे. फिल्म में 1971 के युद्ध को भी दिखाया जाएगा जहां उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और जो बांग्लादेश के निर्माण के साथ खत्म हुआ.

इस एक मिनट 25 सेकेंड के टीजर में आपको विक्की का धांसू और कभी ना देखा हुआ अंदाज नजर आने वाला है. वहीं टीजर में फातिमा सना शेख को इंदिरा गांधी के रोल में देखा गया. वो उनसे कहती हैं कि एक सैनिक का कर्तव्य है कि वो अपने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दे, तो इसपर सैम यानी विक्की उन्हें सुधारते हुए कहते हैं 'सैनिकों का कर्तव्य है देश की रक्षा के लिए दुश्मन की जान लेना.'

.

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने फिल्म Sam Bahadur को लेकर दिया बड़ा अपडेट, फोटो के साथ शेयर किया स्पेशल नोट

फिल्म में सान्या मल्होत्रा विक्की की पत्नी यानी सैम मानेकशॉ की वाइफ सिलू की भूमिका में हैं. फिल्म में जवाहरलाल नेहरू और याह्या खान के रूप में नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी नजर आने वाले हैं. सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

कौन हैं Sam Manekshaw

सैम मानेकशॉ देश के सबसे महान फौजी अफसरों में से एक थे. सेना के चार दशक के करियर में सैम ने पांच युद्ध देखे. वो फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.

Animal से होगी टक्कर 

विक्की कौशल की फिल्म रणबीर की मल्टी स्टारर फिल्म एनिमल से होने वाली है. रणबीर कपूर की एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होगी. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी लीड रोल में हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.