Sanjay Dutt Birthday: 'नायक नहीं खलनायक' के रोल में भी छा गए संजू बाबा!

Utkarsha Srivastava | Updated:Jul 29, 2022, 06:11 PM IST

Sanjay Dutt Birthday: संजय दत्त बर्थडे

Sanjay Dutt Birthday: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हीरो के अलावा पर्दे पर विलेन के रोल निभाकर अपने फैंस का दिल जीता है. खलनायक बनकर उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं. संजय दत्त आज भी ऐसे किरदारों में हीरो की भी लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज अपना 63वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज भी उन्हें बर्थडे विशेज देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इस बीच फिल्म 'शमशेरा' में उनके किरदार को जबरदस्त तारीफें भी मिल रही हैं. संजय दत्त इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए हैं. देखा जाए तो संजय दत्त हीरो के तौर पर तो दर्शकों का दिल जीत ही चुके हैं लेकिन वो बतौर विलेन (Villain) भी उतने ही हिट रहे हैं.

संजय दत्त यूं ही बॉलीवुड के 'खलनायक' नहीं कहे जाते हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. जानें बतौर विलेन संजय दत्त की टॉप 5 फिल्में कौन सी हैं. संजय दत्त को एक्टर के तौर पर स्थापित करने वाली फिल्म रही 'वास्तव' (Vaastav: The Reality) 1999 की इस क्लासिक मूवी में संजय दत्त रघु के किरदार में दिखाई दिए. इस फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार निभाया था जो विलेन तो था लेकिन फिल्म का हीरो भी वही था.

ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt Birthday: कैसे शुरू हुई थी संजय-मान्यता की लव स्टोरी? किसी फिल्म से कम नहीं है ये कहानी

इसके अलावा फिल्म 'अग्निपथ' (Agnipath) में भी वो वलेन के किरदार में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके लुक ने भी लोगों को हैरान कर दिया था. कांचा के किरदार के लिए उन्होंने अपनी आईब्रोज के साथ-साथ सिर भी मुंडवा लिया था. संजय का दत्त का वो लुक पहली बार देखने को मिला था. वहीं, फिल्म 'पानीपत' में भी वो अहमद शाह अब्दाली के रोल में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने फैंस को इंप्रेस कर डाला था.

ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt ने पत्नी Manyata Dutt Birthday पर किया रोमांटिक पोस्ट, देखकर इंप्रेस हुए फैंस

इसके अलावा संजय दत्त हाल ही में फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) में भी विलेन 'अधीरा' के रोल में दिखाई दिए थे. इस फिल्म के खतरनाक विलेन को पर्दे पर देखकर ही लोग डर गए थे. विलेन के तौर पर संजय दत्त की क्लासिक फिल्मों में 'खलनायक' भी है. इस फिल्म में संजय ने बैडबॉय का किरदार बेहद शानदार अंदाज में निभाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sanjay dutt Sanjay Dutt Films Bollywood Actor Bollywood