Sanjay Leela Bhansali की Heeramandi की जल्द पूरी होगी शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी सीरीज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2023, 08:40 AM IST

Heeramandi: हीरामंडी

संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी( Heeramandi) की शूटिंग इस महीने के आखिर में पूरी हो जाएगी.

डीएनए हिंदी: संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी( Heeramandi) की जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. इस सीरीज के माध्यम से संजय लीला भंसाली ओटीटी पर डेब्यू करने वाले हैं. सीरीज में आठ एपिसोड देखने को मिलेंगे. वहीं, हीरामंडी को लेकर एक अपडेट सामने आया है.

दरअसल, बताया जा रहा है कि सीरीज की शूटिंग इस महीने के आखिर में पूरी हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक शूटिंग खत्म होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. शूटिंग खत्म होने के बाद हीरामंडी को साल के आखिर में रिलीज किया जा सकता है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि इस सीरीज के पहले आठ एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद, साल 2024 में हीरामंडी के दूसरे सीजन की भी वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Heeramandi Teaser: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक जारी, दिल थामकर देखें Manisha Koirala से Sonakshi Sinha तक का अंदाज

सीरीज में नजर आएंगे कई कलाकार

संजय लीला भंसाली की इस मोस्ट अवेटेड सीरीज में फरीदा जलाल, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, अदिति राव हैदरी,  ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान और अध्ययन सुमन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. सीरीज को लेकर संजय लीला भंसाली का कहना है कि इसमें उम्मीद से भी ज्यादा समय लगा है. सीरीज के हर एक शॉट की देखरेख संजय लीला भंसाली ने खुद की है, जिसके चलते इसमें समय लगा है. 

ये भी पढ़ें- Sanjay Leela Bhansali मां के नाम से बनाई पहचान, इंडस्ट्री में आज बन गए हैं अवॉर्ड की गारंटी

हीरामंडी की कहानी

आपको बता दें कि हीरामंडी सीरीज वेश्यावृत्ति समाज पर आधारित कहानी है. दरअसल, यह पाकिस्तान के लाहौर में स्थित हीरामंडी रेडलाइट एरिया की कहानी है, जिसे शाही मोहल्ले के नाम से भी जाना जाता है. यह बंटवारे से पहले पूरे देश भर में काफी फेमस हुआ करता था. वहीं, माना जाता है कि हीरामंडी का नाम सिख महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह डोगरा के नाम पर रखा गया था. हीरा सिंह ने यहां पर एक अनाज की मंडी खोली थी, जिसके बाद उस जगह का नाम हीरा मंडी पड़ गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.