Satish Kaushik की Last Wish रह गई अधूरी, अंतिम संस्कार करने वाले भतीजे ने किया दिल तोड़ने वाला खुलासा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 14, 2023, 11:10 AM IST

Satish Kaushik Nephew Nishant Kaushik: सतीश कौशिक की आखिरी इच्छा

Satish Kaushik की Last Wish पर उनके भतीजे ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो सतीश की ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करेंगे.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के सदमे से अभी तक लोग उबर नहीं पाए हैं. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. वहीं, अब उनके बेहद करीबी भतीजे (Satish Kaushik Nephew) निशांत कौशिक ने एक दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि सतीश कौशिक की आखिरी ख्वाहिश (Satish Kaushik Last Wish) अधूरी रह गई थी. निशांत ने ही सतीश को मुखाग्नि दी थी और उनके अस्थि विसर्जन की रस्म भी भतीजे ने ही निभाई है. निशांत, सतीश की आखिरी इच्छा बताते हुए खुद भी इमोशनल हो गए हैं.

सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक उनके बहुत करीब थे. उन्होंने सतीश के अंतिम संस्कार की रस्में निभाई हैं. वहीं, निशांत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सतीश की आखिरी ख्वाहिश से जुड़ी दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने सतीश की लास्ट विश बताते हुए कहा कि 'वह अपने प्रोडक्शन हाउस को और ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहते थे'. उन्होंने बताया कि सतीश साल 2021 में आई सुपरहिट फिल्म 'कागज' का सीक्वल बना रहे थे. वो 'कागज 2' की एडिटिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपये नहीं दे रहा था विकास मालू, पत्नी ने लगाए दाऊद और ड्रग्स से कनेक्शन के आरोप

निशांत ने कहा कि वो सतीश की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करेंगे. वो सतीश के अधूरे बचे काम को अपने हाथ में लेंगे. निशांत ने कहा कि वो एक बहुत बड़ा स्टूडियो बनाना चाहते थे और इस काम के लिए उन्होंने अनुपम खेर और बोनी कपूर की मदद लेने का प्लान बनाया था. निशांत इन दोनों को अपने परिवार की तरह मानते थे. बता दें कि सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, वो होली सेलीब्रेशन से लौटे थे.

ये भी पढ़ें- Satish Kaushik की पत्नी ने 15 करोड़ के चक्कर में हत्या से किया इनकार, बोलीं 'उन्हें बदनाम किया जा रहा है'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.