डीएनए हिंदी: सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन की खबर ने देश भर को झकझोर कर रख दिया है. कई लोग तो उनकी अचानक मौत पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक ने सतीश कौशिक की जान ली है. वहीं, उनकी मौत को लेकर जांच (Satish Kaushik Death Police Inquiry) कर रही पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस रात क्या हुआ था, जब अचानक सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ी थी. बताया जा रहा है पुलिस को पहले ये नहीं बताया गया था कि सतीश को अस्पताल ले जाया गया था.
7 मार्च को Holi Party में ठीक दिखे थे Satish Kaushik
सतीश कौशिक मौत से कुछ घंटों पहले तक बिलकुल ठीक- ठाक नजर आ रहे थे. वो 7 मार्च को मुंबई में जावेद अख्तर और शबाना आजमी की होली पार्टी में शामिल हुए थे और वहां जमकर रंग खेलते और फोटो खिंचवाते दिखे थे. उन्होंने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के साथ मौत से पहले क्या- क्या हुआ इस बात की पुलिस जांच कर रही है और उनके आखिरी वक्त में साथ रहे लोगों के साथ जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- Satish Kaushik निधन से पहले Holi पार्टी करते आए थे नजर, कुछ घंटों में गई जान, देखें तस्वीरें
जब रात को अचानक बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि 8 मार्च को सतीश कौशिक अपने परिवार के साथ होली मनाने दिल्ली आ गए थे. वो देर रात बिजवासन के फार्महाउस में होली खेलने के लिए पहुंचे थे. यहां पर रात 11 बजे अचानक उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और तबीयत बिगड़ती ही गई. उनकी खराब हालत को देखते हुए वहां मौजूद लोग फौरन उन्हें Fortis हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां पर डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बाद भी सतीश को बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें- Satish Kaushik को कार में आया था Heart Attack, जानें मौत से पहले उस रात क्या हुआ?
पुलिस को अस्पताल से मिली ये जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले पुलिस को किसी ने ये खबर नहीं दी थी कि एक्टर को अस्पताल ले जाया गया था. बाद में अस्पताल से खुद फोन के जरिए पुलिस से संपर्क किया गया और ये जानकारी दी गई. हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है. बता दें कि दिल्ली में पोस्टमार्टम जारी है, जिसकी जांच के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.