डीएनए हिंदी: पबजी पर हुए प्यार की खातिर पाकिस्तान छोड़कर भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. बीते दिनों ही विवादों के बीच उनके ऊपर फिल्में बनने की खबर आई थी. एक फिल्म में तो सीमा को बतौर हीरोइन भी साइन कर लिया गया था. वहीं, अब सीमा हैदर और सचिन मीणा (Sachin Meena) पर बनने जा रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' (Film Karachi To Noida Poster) का पहला पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सीमा के तीन अलग- अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी सामने आई हैं.
सीमा हैदर की फिल्म 'कराची टू नोएडा' में उनकी पाकिस्तान से भारत तक की जर्नी देखनो को मिलेगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सीमा के तीन अलग- अलग रूप दिख रहे हैं. एक तस्वीर में सीमा ने साड़ी पहनी है, एक में सीमा हिजाब में दिख रही हैं और तीसरे लुक में सीमा दुखी नजर आ रही हैं. ये पोस्टर इस फिल्म के पहले थीम सॉन्ग का है, जिसका टाइटल 'चल पड़े हैं हम' है. इस पोस्टर के बैकग्राउंड में एक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर भी नजर आ रहा है. यहां देखें वायरल हो रहा फिल्म से जुड़ा ये पोस्टर-
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सीमा हैदर की चमकी किस्मत, बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर ने फिल्म में हीरोइन बनने का दिया ऑफर
'कराची टू नोएडा' का पहला थीम सॉन्ग 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के प्रोड्यूस कर रही कंपनी फायरफॉक्स कंपनी ने इसका पोस्टर जारी किया है. बता दें कि फिल्म में सीमा के दोनों पतियों सचिन मीणा और गुलाम हैदर समेत 50 किरदारों की कास्टिंग अभी बाकी है, जिसके लिए दिल्ली में ऑडीशन किया जाएगा और इस दौरान थिएटर से जुड़े कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी. फिल्म में सीमा हैदर के किरदार के लिए मॉडल फरहीन फलक को चुना गया है, पोस्टर में वही नजर आ रही हैं. फिल्म को मेरठ के फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Seema Haider Sachin Meena की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, 'हीरोइन' ने पैर छूकर की बात पक्की
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.