डीएनए हिंदी: Selfiee Trailer Out: मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) साथ में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर भी आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड के दोनों एक्टर फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी करते नजर आए हैं. राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) और डायना पेंटी (Diana Penty) भी नजर आने वाली हैं.
ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'इस कहानी का विलेन तो पता नहीं पर हीरो सेल्फी है! सेल्फी ट्रेलर अभी देखें. सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 2019 की मलयालम कॉमेडी ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है.'
फिल्म में अक्षय और इमरान 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने के रीक्रिएटेड वर्जन पर डांस करते नजर आए. ये गाना 1994 की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में था जिसमें अक्षय और सैफ अली खान नजर आए थे. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए थे.
देखें Trailer:
.
ये भी पढ़ें: Selfiee: धांसू अंदाज में नजर आए Akshay Kumar और Emraan Hashmi, फैंस को ट्रेलर का इंतजार
फिल्म में दिखेगा स्टार्स का एटीट्यूड
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' में एक हीरो और एक उसके फैन की कहानी दिखाई गई है, फैन जोकि एक पुलिस ऑफिसर है. इस फिल्म में फिल्म स्टार बने अक्षय का एरोगेंस देखने को मिलता है. इसके बाद एक फैन और सेलिब्रिटी की जंग देखने को मिलती है जो कि काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. फिल्म में आपको स्टारडम और फैन के बीच का मसाला देखने मिलेगा.
ये भी पढ़ें: पहली बार फिल्म Selfiee में साथ दिखेंगे Akshay Kumar और Emraan Hashmi, सामने आया VIDEO
बता दें कि ये फिल्म बॉलीवुड की एक और बिग बजट फिल्म साबित होने वाली है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट 100 करोड़ तय किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी रही इस फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं.
'सेल्फी' मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज और सूरज वेंजारामूडु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. रीमेक में अक्षय और इमरान अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे. अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभाएंगे जबकि इमरान हाशमी पुलिस वाले के रूप में दिखाई देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.