Shah Rukh Khan को धमकी देने वाले के मंसूबों का लग गया पता, पूछताछ में आरोपी ने उगला सच

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 21, 2024, 02:36 PM IST

Shah Rukh Khan शाहरुख खान

Shah Rukh Khan को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. इस आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था. अब उस आरोपी ने अपने बड़े खुलासे किए हैं.

बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी. यहां तक कि 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी. इसके एक हफ्ते बाद धमकी देने के आरोपी वकील मोहम्मद फैजान खान को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांद्रा पुलिस की जांच में ये पता चला है कि आरोपी ने एक्टर की सुरक्षा में तैनात जवानों और यहां तक कि बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां निकाली थी.

जी न्यूज की खबर की मानें तो पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शाहरुख खान और आर्यन खान के बारे में जानकारी जुटाई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के जवाब दे रहा है वहीं कुछ सवालों के जवाब देने से बच रहा है. साथ ही फैजान की मनोवैज्ञानिक स्थिति को भी समझने की कोशिश की जा रही है.

एक अधिकारी का कहना है कि आरोपी फैजान ने किंग खान की सुरक्षा से लेकर बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन जानकारी निकाली थी. आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जांच की गई तो इसमें  हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

बता दें कि आरोपी ने अक्टूबर में एक्टर को धमकी भरा कॉल कर 50 लाख रुपये की मांग की थी. पहले फैजान ने दावा किया था कि उनका फोन खो गया था, जिसका इस्तेमाल पिछले हफ्ते धमकी भरे कॉल करने के लिए किया गया था. इस मामले में उन्होंने दो नवंबर को पुलिस से शिकायत भी की थी. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आने से सभी हैरान हैं. 

ये भी पढ़ें: Salman,Shah Rukh के अलावा बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद इन स्टार्स को मिली Lawrence Bishnoi गैंग से धमकिय

वहीं 2023 को शाहरुख खान को फिल्म पठान के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी थी. एक्टर को Y+ की सिक्योरिटी दी गई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.