Shah Rukh Khan की Dunki का इंतजार जल्द होगा खत्म, सामने आ गई फिल्म की रिलीज डेट, पहला पोस्टर देख उड़ल पड़े फैंस

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 21, 2023, 06:15 PM IST

Dunki 

Shah Rukh Khan की फिल्म Dunki का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है. फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. आप भी देखें कब थिएटर में दस्तक देगी फिल्म.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. चार साल के लंबे ब्रेक के बाद एक्टर ने जनवरी में फिल्म पठान (Pathaan) से धमाकेदार वापसी की थी. इसके बाद सितंबर में उनकी अगली फिल्म जवान (Jawan) रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. अब एक्टर की इस साल की तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. फिल्म के पहले पोस्टर (Dunki Poster & release date) के साथ इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. 

काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि डंकी इसी साल दिसबंर में रिलीज होगी. वहीं कहा जा रहा था कि फिल्म अगले साल शिफ्ट हो सकती है पर अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है. फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. इसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.  

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का अब इंतजार है. फिलहाल फिल्म तो 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि इसमें ट्विस्ट से है कि डंकी भारत में सिल्वर स्क्रीन पर आने से ठीक एक दिन पहले, यानी 21 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय थिएटरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Dunki का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज? Shah Rukh Khan और राजकुमार हिरानी ने दे डाली बड़ी हिंट

साफ है कि फिल्म भारत में 22 दिसंबर को रिलीज होगी और इसकी सीधी टक्कर प्रभास की फिल्म सालार से होगी जो कि 22 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आएंगी. वहीं दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म में अहल रोल प्ले करेंगे. 

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan और Dunki ने रिलीज से पहले ही Pathaan को दी पटखनी? छाप डाले करोड़ों रुपये

शाहरुख खान और बॉलीवुड के सबसे सफल फिल्ममेकर कहे जाने वाले राजकुमार हिरानी की जोड़ी पहली बार फिल्म 'डंकी' में दिखाई देगी. इससे पहले खबर थी कि डंकी के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स लगभग 230 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.