डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म डंकी (Dunki) को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. 2023 के आखिर में रिलीज हुई इस फिल्म का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सिनेमाघरों में इसकी शुरुआत शानदार रही है और पहले दिन इसने 29.2 करोड़ का कारोबार कर लिया था. वहीं देश में ही नहीं दुनियाभर में फिल्म को काफी प्यार मिला. अब खबर है कि यूके की संसद में राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की डंकी की स्पेशल स्क्रीनिंग होने सकती है.
डंकी की कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था. फिल्म ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में रहने वाले हर भारतीय के दिल में जगह बनाई थी. इसी बीच ऐसी अटकलें हैं कि यूके की संसद राजकुमार हिरानी की डंकी देखना चाहती है. बॉलीवुड बबल ने एक सूत्र के हवाले से लिखा 'डंकी उन अवैध अप्रवासियों की कहानी बताती है जो सीमा पार से प्रवेश करने के लिए डंकी का रास्ता अपनाते हैं, इसलिए यूके सरकार ने इसे आज के समय में एक उचित विषय पाया है. फिल्म को यूके के दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है, क्योंकि यह न केवल एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करती है बल्कि खतरनाक डंकी मार्ग पर भी प्रकाश डालती है, और इसलिए अब सरकार भी फिल्म देखने के लिए उत्सुक है.'
ऐसे में ये फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के लिए भी काफी खास होने वाला है. इससे पहले फिल्म की भारत के संसद में विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो ये 85 करोड़ की लागत से बनी है और भारत में इसकी अब तक की कुल कमाई 226 करोड़ हो चुकी है. वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 446 करोड़ है.
ये भी पढ़ें: Dunki के बाद अब संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, इस सुपरस्टार को किया रिप्लेस
इस ओटीटी पर होगी रिलीज
बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के बाद डंकी फरवरी 2024 के दूसरे हफ्ते में फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. ये फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Dunki का मतलब जानते हैं क्या आप? सिंपल नाम के पीछे छिपा है खतरनाक कनेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.