Pathaan Ott Release Date: 1 दिन बाद घर बैठे यहां देख पाएंगे Shah Rukh Khan की फिल्म, जानें टाइमिंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 21, 2023, 03:57 PM IST

Pathaan Ott Release Date: पठान ओटीटी रिलीज डेट

Shah Rukh Khan, Deepika Padukone की फिल्म Pathaan ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज डेट और टाइमिंग का भी ऐलान हो गया है.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है और कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है. इस फिल्म ने भारत में 540 करोड़ और दुनिया भर में 1046 का धमाकेदार कलेक्शन किया है. वहीं, इसके बाद अब ये फिल्म एक और धमाका करने जा रही है. 'पठान' बस 1 दिन बाद ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की रिलीज डेट (Pathaa OTT Release Date) और टाइमिंग से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं.

शाहरुख खान ने खुद अपने फैंस को तगड़ा सरप्राइज देने का फैसला किया और एक वीडियो बनाकर 'पठान' (Pathaan) की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है 'पठान', अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज होने जा रही है. यानी ये फिल्म आज रात 12 बजे से आप घर बैठे आराम से देख पाएंगे. फिल्म की रिलीज से जुड़ा एक वीडियो अमेजॉन प्राइम के सोशल अकाउंट पर शेयर किया गया है. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- Pathaan का OTT वर्जन होगा और भी शानदार, दिखाए जाएंगे Shah Rukh Khan के ऐसे अनदेखे सीन

.

फैंस को सरप्राइज देते हुए अनाउंसमेंट वीडियो में यूट्यूबर भुवन बाम भी दिखाई दिए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान किस तरह पब्लिक को इंप्रेस करने के तरीके खोज रहे हैं और अनाउंसमेंट स्क्रिप्ट ही नहीं बन पा रही है. फैंस को फिल्म की रिलीज को लेकर तो खुशी है ही लेकिन इसके साथ ही उन्हें शाहरुख खान ऐलान करने का अंदाज भी भा गया है. बता दें कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख, दीपिका पादुकोण के आलावा जॉन अब्राहम भी हैं और सलमान खान का धमाकेदार कैमियो भी है.

ये भी पढ़ें- क्या Jawan में भी एक्शन मोड में नजर आएंगे Shah Rukh Khan? लीक हुए सीन को देख क्रेजी हुए फैंस  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.