डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं, फैंस को शुक्रिया कहने के लिए 'पठान' की पूरी टीम ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) एक साथ नजर आए. तीनों ने मीडिया के साथ दिल खोलकर बातें की. इस दौरान शाहरुख खान ने 'पठान' के 'अमर अकबर एंथनी' से सभी को मिलवाया और धार्मिक एकता पर एक खूबसूरत मैसेज भी शेयर किया.
'पठान' की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान मीडिया से बात करते हुए अपनी फिल्म के 'अमर अकबर एंथनी' को इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं. शाहरुख खान इस वीडियो में धार्मिक एकता का मैसेज देते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं कि 'ये दीपिका पादुकोण है, ये अमर हैं. मैं शाहरुख खान हूं, मैं अकबर हूं. वो जॉन अब्राहम हैं, वो एंथनी हैं. इन सबसे हमारा सिनेमा बनता है. अमर अकबर एंथनी... हमारे बीच में किसी तरह का कोई अंतर नहीं है'.
ये भी पढ़ें- क्या पठान की आंधी से डर गए कार्तिक आर्यन, टाली गई फिल्म की रिलीज डेट
शाहरुख खान आगे कहते हैं कि 'हम आप सबसे प्यार करते हैं, इसलिए फिल्में बनाते हैं. हम आपसे प्यार करते हैं क्योंकि आपसे प्यार की उम्मीद करते हैं. हम भूखे हैं प्रेम के... 100, 200 या 500 कितने भी करोड़ हो जाएं वो जरूरी नहीं है... ये जो प्रेम मिलता है आपको हमरी फिल्म देखकर और आप जब खुश होते हैं तो हमें जो प्रेम मिलता है. उससे बड़ा कोई भी ईनाम या परिणाम नहीं है. शाहरुख खान का ये स्टेटमेंट पूरी ईवेंट का हाईलाइट रहा और अभी तक सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Pathaan के इवेंट में गिले शिकवे मिटा कर मस्ती करते नजर आए शाहरुख और जॉन, देखें फोटोज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.