डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. तभी से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Jawan box office) पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर फिल्म को लोगों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. वहीं अब इसके रिलीज हुए 28 दिन हो गए हैं. ऐसे में इस मूवी की कमाई (Jawan collection) की रफ्तार भी धीमी होती चली जा रही है.
धमाकेदार कमाई करने के बाद जवान अब बॉक्स ऑफिस पर सुस्त होती जा रहा है. भले ही जवान ने बड़ी बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ा है पर 27वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम रहा. सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक इसने 27वें दिन करीब 2-3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
वहीं अब 28वें दिन यानी बुधवार का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' 28वें दिन 2.09 करोड़ कमा सकती है जो कि फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई होगी. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 615.99 करोड़ रुपए हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जवान का रिकॉर्ड तोड़ेंगी ये 8 फिल्में, इस साल लगा है करोड़ों का दांव
दुनियाभर में फिल्म की कमाई 1100 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की ओपनिंग कर रिकॉर्ड बना लिया था. इस कमाई के साथ जवान हिंदी सिनेमा में अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं, फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri को Shah Rukh Khan की Jawan नहीं लगी कुछ खास, फिल्म को लेकर कही ये बात
एटली की इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, प्रियामणी, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, विजय सेतुपति जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए. इसके बाद अब किंग खान की फिल्म डंकी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसका टीजर या ट्रेलर भी सामने नहीं आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
बता दें कि इस फिल्म की टक्कर गदर 2, ओह माय गॉड 2, फुकरे 3 जैसी तमाम फिल्मों से हुई बावजूद इसके फिल्म की कमाई इनसे ज्यादा ही रही है.