डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हाल ही में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर ( Sharjah International Book Fair) 2022 में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्हें ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में, उनसे उनके काम, जीवन और परिवार के बारे में भी बातचीत की गई. किंग खान ने भी अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की. इस इंटरव्यू में किंग खान ने बताया कि अगर आज उनके मां-बाप होते तो उनकी अचीवमेंट्स को देखकर क्या कहते. साथ ही उन्होंने अपनी मां को भी याद किया.
शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर के दौरान जब शाहरुख खान से पूछा गया कि उसके माता-पिता उस प्यार पर क्या रिस्पॉन्स देंगे जो उन्हें सालों से मिल रहा है, तो एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी मां पहले कहेगी, तुम बहुत पतले हो गए हो, थोड़ा सा वजन करो. कैसा तुम्हारा मुंह हो गया है अंदर-अंदर.'
किंग खान ने आगे कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पिता और मेरी मां दोनों को मेरी एक उपलब्धि पर बहुत गर्व होगा ... जिस तरह से हम अपने तीन बच्चों का लालन-पालन कर पाए हैं, उस पर उन्हें गर्व होगा. मुझे लगता है कि वो बहुत खुश होंगे.'
बचपन की यादों में खो गए किंग खान
इस दौरान जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वो अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले घबराए हुए हैं तो इसपर एक्टर ने कहा, 'मैं यहां बैठकर इस पर विश्वास करता हूं. मैं नर्वस नहीं हूं. वो अद्भुत फिल्में हैं. ये बच्चों जैसा विश्वास है. देखिए मैंने अपनी पूरी तैयारी कर ली है, मैंने अपना सबसे बेस्ट दिया है, मैं उड़ते हुए रंगों के साथ जा रहा हूं. यह हम में से बहुतों के साथ हुआ है. कम से कम मेरे लिए जब मैं छोटा बच्चा था.'
अपने बचपन के एक किस्से को याद कर एक्टर ने कहा, 'मुझे अपनी गणित की परीक्षा देना याद है. मैंने बहुत अच्छा किया और मैं वापस घर आ गया. फिर, रिजल्ट के दिन, मुझे 3/100 मिले लेकिन, मैंने सोचा, मैंने वास्तव में अच्छा किया है. कई बार फिल्मों के साथ भी ऐसा होता है. मैं एक शून्य बनाता हूं, कभी-कभी जो मैंने किया है वो प्रयास सामने आता है और आप जानते हैं ... वे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) बन जाती हैं. मुझे बस उस पर विश्वास करना है. मैं नर्वस नहीं हूं. मैं वास्तव में 'शाहरुख खान' को पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'
ये भी पढ़ें: Pathaan 2 को लेकर Shahrukh Khan ने कह दी बड़ी बात, बोले, 'आप लोग दुआ करो...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.