इस महिला के बेटे की है बॉलीवुड में बादशाहत, खुद हैं इंग्लैंड से रैंक-होल्डर मजिस्ट्रेट, आपने पहचाना क्या?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 07, 2022, 10:44 AM IST

Shah Rukh Khan' Mother Lateef Fatima Khan and Indira Gandhi

Shah Rukh Khan's mother unseen picture: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मां लतीफ फातिमा खान (Lateef Fatima Khan) की एक तस्वीर वायलर हो रही है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग इस बात का अंदाजा लगाने लगे हैं कि वह शाहरुख खान एक एलीट फैमिली से बिलॉन्ग करते थे.

डीएनए: Shah Rukh Khan's mother unseen picture: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एलीट फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, मगर उनकी बॉलीवुड में स्ट्रगल की कहानी कुछ और ही बयान करती हैं. हाल ही में उनकी मां लतीफ फातिमा खान (Lateef Fatima Khan) की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि फातिमा खान एक प्रभावशाली शख्सियत थीं, और वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की करीबी सहयोगियों में से थीं. फातिमा खान हैदराबाद की रहने वाली थी और वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University), इंग्लैंड से रैंक-होल्डर मजिस्ट्रेट थीं. शाहरुख खान की मां की ये उपलब्धियां इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि हैं वह अपने वक्त की काफी काबिल महिलाओं में से एक थीं. 

हाल ही में शाहरुख ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे किए. सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, उन्होंने अपने करियर के दिनों  कड़ी मेहनत की और उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिली. 

ये भी पढ़ें - Shahrukh Khan की Jawan से होगी इस साउथ सुपरस्टार की बॉलीवुड में एंट्री, फिल्म में कैमियो रोल में दिखेंगे एक्टर

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान ने आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में एक कैमियो किरदार निभा कर बड़े पर्दे पर वापसी की. उनके कैमियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अगले साल, शाहरुख की तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी, जिसे बॉक्स ऑफिस किंग की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. उनकी एक्शन फिल्म पठान साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस 2023 के दौरान रिलीज की जाएगी. उसके बाद वह एटली की फिल्म जवान में नजर आए थे. शाहरुख, राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Film Jawan Teaser Out: किंग खान का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा, जानें क्या है दिलचस्प बात

इन दिनों उनकी शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर खूब चर्चा है. शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान फिल्म के बारे में बात की, शाहरुख ने कहा, "अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. मैं आपको 'जवान' के बारे में इतना कुछ नहीं बता सकता कि मैं इस फिल्म को करने के साथ एक अभिनेता के रूप में बहुत अच्छा समय बिता रहा हूं. निर्देशक एटली की यह एक अलग तरह की फिल्म है. सबने उनका काम देखा है. वह लोगों की तरफ से पसंद की जाने फिल्में बनाते हैं. यह फिल्म उस विधा की है जिसे मैंने कभी नहीं की. इसलिए, मैं इस पर हाथ आजमाना चाहता था. और मुझे लगता है कि मेरे और एटली के बीच अच्छी केमिस्ट्री है. हमने जवान के लिए जो कुछ भी किया है वह बेहद रोमांचक है." 

2 जून 2023 को 'जवान' हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.