डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. वहीं, अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले ही शाहरुख खान ने अगली बड़ी फिल्म 'डॉन 3' (Don 3) की तैयारी भी कर ली है. इस फिल्म से जुड़ी जो डिटेल्स लीक हुई हैं उनके बारे में जानकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Don 3 को लेकर कैसी फैली खबरें?
'पठान' की रिलीज से पहले डॉन 3 (Don 3) सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है. ये फिल्म 2006 में आई फिल्म 'डॉन' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इससे पहले डॉन (Don) और डॉन 2 (Don 2) दोनों फिल्में ही फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट (Excel Entertainment) के बैनर तले बनी थीं. वहीं, अब ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल ने बताया है कि 'एक्सेल एंटरटेनमेंट कल कुछ बहुत बड़ा ऐलान करने वाला है. क्या आप सोच सकते हैं क्या'. इस पोस्ट के बाद से 'डॉन 3' (Don 3) की अफवाहें तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की Pathaan ने रिलीज से पहले RRR को पछाड़ा, थम जाएगा साउथ का तूफान?
Pathaan के साथ मिले सरप्राइज?
दिलचस्प बात ये भी है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि 'डॉन 3' का पहला लुक 'पठान' के साथ थिएटर्स में रिवील किया जाएगा. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि ये अफवाहें फैलने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है और सभी 'डॉन 3' से जुड़ी डिटेल्स की डिमांड कर रहे हैं. वहीं, अब देखना होगा कि फरहान अख्तर और शाहरुख अपने फैंस की ये डिमांड पूरी करते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- Pathaan के लिए फिर से खुलेंगे बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन थिएटर, एडवांस बुकिंग में पठान कर रही बंपर कमाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.