Shah Rukh Khan ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे झेला था बेटे Aryan Khan की गिरफ्तारी का दर्द?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Nov 07, 2022, 11:36 AM IST

शाहरुख खान, आर्यन खान

Shah Rukh Khan ने अपने फैन को जवाब देते हुए Twitter पर कुछ ऐसा कहा जिसे बेटे Aryan Khan की गिरफ्तारी पर जवाब माना जा रहा है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर में शाहरुख का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा  है. वहीं, टीजर रिलीज के बाद शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वहीं, हाल ही में उन्होंने लंबे समय बात सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ सीधे तौर पर बातचीत (Shah Rukh Khan Chat With Fans) करने का फैसला किया और कई सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए.

Shah Rukh Khan ने दिया फैंस के सवालों का जवाब

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'हम सभी सोकर उठते हैं तो कई सवाल मन में होते हैं... आज मैं जवाबों के साथ उठा हूं! इसलिए मैंने सोचा क्यों ना 15 मिनट के लिए #AskSRK सेशन चलाया जाए. अगर आपके पास वक्त है तो प्लीज पूछें'. वहीं, शाहरुख खान ने फैंस के साथ बात करते हुए ड्रग्स मामले में बेटे आर्यन खान को लेकर हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बिना बेटे का नाम लिए विवाद पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

ये भी पढ़ें- Salman Khan के लिए शाहरुख खान ने कह दी ऐसी बात, जीत लिया लोगों का दिल

Aryan Khan केस पर तोड़ी चुप्पी?

दरअसल, एक फैन ने शाहरुख से सवाल पूछते हुए लिखा- 'मैं अमेरिका से हूं और आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने इतनी परेशानियों का सामना एक बादशाह की तरह किया, आपको इसकी प्रेरणा कैसे मिलती है?'. फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने लिखा- 'हर किसी को भरोसा करना चाहिए कि अच्छाई हमेशा बुराई से बढ़कर होती है'. शाहरुख के इस रिप्लाई को बेटे आर्यन खान से जुड़े विवाद पर जवाब माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्म पर मंडराया खतरा, मेकर्स पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप

क्या था पूरा मामला?

बता दें कि आर्यन खान पर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गंभीर आरोप लगे थे. इस केस में उन्हें जेल भी हो गई थी और इस दौरान शाहरुख अपने बेटे के साथ खड़े रहे और लगातार लड़ते रहे. उस दौरान उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की थी. वहीं, आखिर में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के कारण NCB ने उन्हें क्लीन चिट देदी थी. वहीं, अब जाकर शाहरुख ने अपने ही अंदाज में इस विवाद पर जवाब दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.