Shahrukh Khan: सिंपल सादे अंदाज में उमरा करने पहुंचे किंग खान, फोटोज हुईं वायरल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 02, 2022, 08:39 AM IST

Shahrukh Khan Umrah शाहरुख खान (photo: Twitter)

Shahrukh Khan ने हाल ही में Saudi Arab में फिल्म Dunki की शूटिंग पूरी की. इसके बाद वो Umrah के लिए Mecca पहुंचे जिसकी photos वायरल हो रही हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड सुपरस्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी तीन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. अगले साल उनकी फिल्म पठान (Pathaan), डंकी (Dunki) और जवान (Jawan) रिलीज होने वाली हैं जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में किंग खान ने सऊदी अरब (Shahrukh Khan in Saudi Arab) में अपनी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग खत्म की है. एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर इस खबर को शेयर किया था. इसी बीच शाहरुख खान साउदी में उमराह (Umrah) के लिए पवित्र शहर मक्का (Shahrukh Khan in Mecca) पहुंचे. इस दौरान एक्टर काफी सिंपल अंदाज में नजर आए जिसकी कई फोटोज उनके फैंस ने शेयर की हैं.

कहा जाता है कि उमराह हज की तरह ही है पर हज के लिए एक निश्चित समय होता है, लेकिन उमराह कभी भी किया जा सकता है. उमराह करने गए शाहरुख खान की कई फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें उन्हें सफेद पहनावे में देखा गया. साथ ही उन्होंने मास्क भी लगा रखा था और वो कई लोगों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख के कई फैन पेज ने उनकी फोटो और वीडियो शेयर की है.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan से पहले कौन था Mannat का मालिक, कौन रहता था यहां?

लोगों ने Shahrukh Khan की फोटोज पर किया ऐसे कमेंट 

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "माशाअल्लाह माशाअल्लाह, अल्लाह आपकी हर दुआ कबूल करे...इंशाअल्लाह.' एक और यूजर ने लिखा, 'न तो राजा और न ही भिखारी सभी समान हैं जब वे सर्वशक्तिमान अल्लाह के सामने हैं.' एक और ने लिखा, 'माशाअल्लाह उनपर बहुत गर्व है और इसके लिए उन्हें और प्यार करती हूं. अल्लाह उन्हें आशीर्वाद दे, उसकी रक्षा करे और उसे सीधे रास्ते पर ले जाए.' 

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan के पास है चांद पर इतनी जमीन, जानें 10 दिलचस्प बातें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

Saudi में पूरी की डंकी की शूटिंग 

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग के सिलसिले में सऊदी अरब में थे. जैसे ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की, उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूट लोकेशन से एक वीडियो पोस्ट किया और सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय और फिल्म की टीम को इसे एक सफल प्रोजेक्ट बनाने के लिए धन्यवाद दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.