Shah Rukh Khan की Dunki ने गाढ़े झंडे, राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Dec 24, 2023, 05:39 PM IST

Dunki

सुपरस्टार Shah Rukh Khan की हालिया रिलीज फिल्म Dunki की आज राष्ट्रपति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. इस खबर के सामने आने से फैंस काफी खुश हैं.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है. 21 दिसंबर पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिनेमाघरों में इसकी शुरुआत अच्छी रही है और पहले दिन इसने 29.2 करोड़ का कारोबार कर लिया था. इसी बीच मूवी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब राष्ट्रपति भवन में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग (Dunki screened Rashtrapati Bhavan) का आयोजन किया गया है. इस खबर से किंग खान के फैंस काफी खुश हैं.  

शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे तमाम शानदार सितारों से सजी फिल्म डंकी का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा. पहले दिन इसने 29.2 करोड़ का कारोबार किया था, दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसी बीच खबर आई कि फिल्म की खास स्क्रीनिंग रविवार यानी आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी. 

ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी को दर्शाती है जो विदेश जाना चाहते हैं और बिना पासपोर्ट और वीजा के वो चोरी के रास्ते से विदेश जाते हैं. इस तरह से विदेश में जाने के तरीके को डिंकी रूट कहा जाता है. हालांकि ये सब आसान नहीं होता है और जो भी इस रास्ते पर चलता है उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि वो अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करते हैं. 

ये भी पढ़ें: Dunki का मतलब जानते हैं क्या आप? सिंपल नाम के पीछे छिपा है खतरनाक कनेक्शन

पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद ये शाहरुख खान की 2023 की तीसरी रिलीज है. राजकुमार हिरानी के निर्देशित में बनी इस फिल्म में किंग खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 85 करोड़ की लागत से बनी है. वहीं तीन दिन में ये 75 करोड़ की कमाई कर चुकी है और जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 3: 'सालार' की आंधी के बीच शाहरुख खान की फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.