Pathaan की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच Shah Rukh Khan ने शुरू की अगली फिल्म, जानें Jawan से जुड़ी सारी डिटेल

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jan 27, 2023, 09:02 PM IST

Shah Rukh Jawan : शाहरुख खान जवान

Shah Rukh Khan ने फिल्म Pathaan की जबरदस्त सफलता के बीच अब एक्टर ने Jawan को लेकर काम शुरू कर दिया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस फिल्म ने दुनिया भर में जमकर तारीफें बटोरी हैं. 'पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ (Pathaan Box Office Collection) से भी ज्यादा की कमाई कर डाली है. वहीं, 'पठान' की सफलता देखकर शाहरुख ने भावुक होकर फैंस को लिए मैसेज भी शेयर कर दिया है. वहीं, इन सबके बीच शाहरुख खान ब्रेक लेने का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) पर काम भी शरू कर दिया है.

शाहरुख खान ने 'पठान' में एक स्पाई का रोल निभाते दिखाई दिए हैं. इस फिल्म का रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखते हुए इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स को उम्मीद हो गई है कि अब बायकॉट ट्रेंड से इंडस्ट्री बच सकती है. वहीं, 4 सालों बाद वापसी और 2 फ्लॉप फिल्मों के बाद अब शाहरुख खान को फाइनली सफलता मिली है तो वो रुकना नहीं चाहते हैं. उन्होंने अभी से ही अपनी अगली फिल्म 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Pathaan Box Office Collection: Shah Rukh Khan ने दूसरे दिन पूरी दुनिया में किया धमाका, जानें कितनी हो गई कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'जवान' की 80 परसेंट शूटिंग पूरी हो गई है और इसी साल मार्च महीने में इस फिल्म का रैप अप हो जाएगा. इस फिल्म की के कुछ छोटे सीन्स की शूटिंग बाकी है और अलग-अलग शहरों में होने वाली है. अगले दो महीनों में फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी. 'पठान' की तरह 'जवान' भी एक्शन फिल्म है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणी, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा अहम किरदारों में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- Pathaan की सफलता पर भावुक हुए Shah Rukh Khan, फैंस को दे डाली ये काम की सलाह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.