शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्मों में एंट्री कर ली है. 2023 में उनकी पहली फिल्म द आर्चीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसके बाद से लोग उन्हें फिर से पर्दे पर देखन के लिए बेताब थे. वहीं एक्टर के बड़े बेटे आर्यन एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले हैं. उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू भी कर लिया है. इसी बीच पिता-बेटी को एक साथ स्क्रीन पर देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. उन्हें एक ऐड में पहली बार साथ देखा गया. खास बात ये रही कि ये आर्यन खान ने अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड के लिए इस ऐड का डायरेक्शन किया.
शाहरुख खान और सुहाना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस ऐड को आर्यन ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख खान और सुहाना इसमें बेटे के ब्रांड के कपड़े पहने दिखे. इस खास ऐड को किंग खान ने महिला दिवस पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा 'महिलाओं को समर्पित दिन पर अपनी बेटी के साथ स्क्रीन साझा करना सबसे शानदार है! और निश्चित रूप से बड़े बेटे ने भी अपना काम किया. आप दोनों को प्यार.'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिता और बेटी की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में भी साथ दिखाई देने वाली है. खबरों की मानें तो उसपर काम भी शुरू हो चुका है. फिल्म का टाइटल फिलहाल 'किंग' बताया जा रहा है. गौरी खान इसमें प्रोड्यूसर के तौर पर शामिल होंगी. वहीं फिल्म के डायरेक्शन की बागडोर सुजॉय घोष संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: Suhana Khan के इस छोटे से पर्स को खरीदने में लग जाएगी आम आदमी की पूरे साल की सैलेरी
खास होगी King
बताया जा रहा है कि पिता और बेटी की जोड़ी वाली फिल्म किंग एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसपर काम शुरू हो चुका है. 2024 के नवंबर महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. फिल्म की शूटिंग 2025 मार्च तक पूरी हो जाएगी और इसके बाद फिल्म रिलीज हो सकती है.
बेटे का क्लोदिंग ब्रांड है सुपरहिट
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान एक्टिंग की राह छोड़ अपना लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड D'YAVOL X लॉन्च कर चुके हैं. उनके इस ब्रांड के पहले वीडियो में उनके पिता शाहरुख खान भी नजर आए थे जिसके बाद लोगों की इस ब्रांड को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. हालांकि इस लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड के कपड़ों की कीमत हजारों लाखों में है जो आम लोगों की पहुंच से काफी दूर है. लोग अब जमकर इसका मजाक बना रहे हैं.
.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.