बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड पर दशकों से राज कर रहे हैं. अब उनके बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री पर पिता के नक्शेकदम पर चलने को तैयार है. जहां सुहाना ने द आर्चीज से डेब्यू कर लिया वहीं आर्यन (Aryan Khan) जल्द ही स्टारडम सीरीज के जरिए डायरेक्शन में कदम रखने वाले हैं. इसके साथ ही वो इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड डी'यावोल के संस्थापकों में से एक हैं. इन सबके बावजूद भी आर्यन खान लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं पर वो आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आर्यन ने अपने पिता को लेकर काफी कुछ बताया है.
हाल ही में एल'ऑफिशियल अरेबिया के साथ एक इंटरव्यू में आर्यन खान ने अपने पिता से सीखी गई बातों से लेकर फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में खुद को कैसे स्थापित इसको लेकर खुलकर बात की है. आर्यन ने कहा 'मेरे पिता शायद सबसे स्मार्ट मार्केटिंग माइंड में से एक हैं और वो एक फैशन ट्रेंडसेटर हैं.'
उन्होंने खुलासा किया कि उनके पिता हमेशा उन्हें सलाह देते रहते हैं. आर्यन खान ने आगे बताया कि कैसे शाहरुख ने उनकी मानसिकता को आकार दिया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता का प्राथमिक पेशा एक्टिंग है, लेकिन खेल, वीएफएक्स, फिल्म या टेलीविजन निर्माण सहित अन्य क्षेत्रों में उनका विविधीकरण ही है जो उन्हें अलग करता है.
ये भी पढ़ें: जिस फोन से दी गई Shah Rukh Khan को धमकी, उसका मालिक पहुंचा पुलिस के पास, सामने आया ये राज
बता दें कि शाहरुख खान के साथ उनके दोनों बेटे आर्यन खान और अबराम डिज्नी की आने वाली लाइव एक्शन मुफासा द लायन किंग के हिंदी डब में आवाज देने वाले हैं. फिल्म के हिंदी डब में शाहरुख खान ने मुफासा को आवाज दी थी, जबकि आर्यन खान ने सिम्बा को आवाज दी थी. वहीं अबराम यंग मुफासा को अपनी आवाज देंगे.
ये भी पढ़ें: रोमांस के किंग Shah Rukh की लव स्टोरी भी है फिल्मी, पहली नजर में इस लड़की से कर बैठे थे प्यार
आर्यन की सीरीज स्टारडम में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में होंगे. कथित तौर पर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और शाहरुख के वेब शो में विशेष भूमिका निभाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें बॉबी देओल और मोना सिंह भी नजर आएंगे. सीरीज का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.