डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है. इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थी. साल की शुरुआत में शाहरुख की पठान(Pathaan) रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. वहीं, उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म जवान(Jawan) ने भी सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया है. लिस्ट में तीसरी फिल्म डंकी(Dunki) है, जो साल के आखिर में रिलीज हुई और इस फिल्म ने भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की थी. वहीं, शाहरुख को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आ रही है कि वे जल्द ही संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali) के साथ काम करने वाले हैं.
दरअसल, एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह में नजर आने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी हैं. वहीं, आपको बता दें कि बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए पहले मना कर दिया था, क्योंकि यह एक रोमांटिक ड्रामा है और शाहरुख कुछ अलग करना चाहते थे. हालांकि अब उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी है.
ये भी पढ़ें- Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत, ड्रग्स केस में NCB ने दी क्लीन चिट
शाहरुख खान ने किया सलमान को रिप्लेस
वहीं, आपको बता दें कि शाहरुख खान से पहले संजय लीला भंसाली ने ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी. हालांकि कुछ कारणों के चलते बात नहीं बन पाई. इसके साथ ही संजय लीला भंसाली ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. वे जल्द ही अपनी वेब सीरीज हीरामंडी लेकर आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Sunny Deol और Shahrukh Khan के बीच की खत्म हुई दुश्मनी, Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में गले मिले सुपरस्टार्स
डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन
वहीं, शाहरुख खान के काम को लेकर बात की जाए तो किंग खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी में नजर आए थे. जो कि 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी नजर आए थे. फिल्म विदेशों में गैरकानूनी तरीके से माइग्रेशन पर बनी है. वहीं, डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने एक महीने में कुल 226.67 करोड़ का कलेक्शन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.