स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका Shahid Kapoor का दर्द, बोले- स्कूल की तरह बॉलीवुड में हुआ बुरा बर्ताव

ज्योति वर्मा | Updated:Mar 01, 2024, 07:54 AM IST

Shahid Kapoor 

शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने हाल ही में आउटसाइडर्स को लेकर बात की है और उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड बाहरी लोगों को जल्द ही एक्सेप्ट नहीं करता है.

शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया(Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) को लेकर चर्चा में है. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन(Kriti Sanon) अहम भूमिका में नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने एक रोबोट का रोल अदा किया था और शाहिद ने रोबोटिक्स इंजीनियर का किरदार निभाया था. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्कूली दिनों के बारे में बात की और साथ ही बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी उन्होंने अपने विचार शेयर किए हैं. 

दरअसल, नो फिल्टर नेहा के एक नए एपिसोड में नेहा धूपिया के साथ बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने अपने स्कूली दिनों पर कहा कि कैसे उन्हें स्कूल में परेशान किया जाता था और जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली, तो उन्हें ऐसा लगा जैसा ये उनके स्कूल के जैसा है. उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड बाहरी लोगों को आसानी से एक्सेप्ट नहीं करता है. एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने पिता की मदद के बिना बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अब फिल्म इंडस्ट्री बाहरी लोगों को मौका दिए जा रहे हैं और ज्यादातर इनसाइडर या इंडस्ट्री में किसी न किसी से जुड़े यंग एक्टर्स को फिल्मों में काम करने का मौका भी मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें-भरी महफिल में Kareena Kapoor Khan ने Shahid Kapoor के साथ कर दी ऐसी हरकत, देख भड़के लोग, video वायरल

स्कूल में शाहिद ने झेला बुरा बर्ताव

शाहिद ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि कैसे मुंबई में उनके स्कूल में उन्हें परेशान किया जाता था क्योंकि वह दिल्ली से थे और उनके बोलने के तरीके के कारण वह अपने स्कूल में सबसे अलग थे. एक्टर ने कहा मुझमें बॉलीवुड कैंप का हिस्सा बनने का हुनर नहीं था. मैं दिल्ली से था और बॉम्बे आया था और मुझे मेरी क्लास में एक्सेप्ट नहीं किया गया था. मैं आउटसाइडर था, क्योंकि मेरा एक्सेंट अलग था और लंबे टाइम तक मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया था. तब हम किराए के मकानों में रह रहे थे और हर 11 महीने में शिफ्ट होना पड़ता था. इसलिए मैं नई बिल्डिंग में रहूंगा, उन लोगों से दोस्तों करने की कोशिश करूंगा, जिन्होंने ऐसा किया था मुझे नहीं जानते. 

ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor ने खोला शादी से जुड़ा बड़ा राज, बताया 8 साल में क्या क्या हुआ

आउटसाउडर पर बोले शाहिद

उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली तो उन्हें भी इसी तरह के बर्ताव का अनुभव हुआ और कहा मैं इस इंडस्ट्री में आया और फील किया कि ये तो स्कूल की तरह ही है. बाहरी लोगों को यहां आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता है. उनके पास बहुत कुछ है. मुद्दा यह है कि आपने यहां आने का मैनेज किया. इसलिए कई सालों तक मैं इससे निपटता रहा. मुझे यह कैंपी चीजें पसंद नहीं है. मुझे लगता है कि जो लोग एक दूसरे के साथ क्रिएटिव रूप से सहयोग करना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करना चाहिए, लोगों को एक दूसरे के साथ सहज होना चाहिए. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप दूसरे लोगों को नापसंद करें और दूसरे लोगों को नीचा दिखाने की कोशिश करें या दूसरे लोगों के लिए दरवाजे बंद कर दें और मुझे लगता है कि एक टीनएज या यंग अडल्ट के रूप में मुझमें वापस लड़ने का आत्मविश्वास नहीं था, लेकिन अब अगर आप मुझे धमकाने की कोशिश करेंगे, तो मैं तुरंत आपको धमकाऊंगा. मैं धमकाने वाले को धमकाऊंगा क्योंकि वे इसके लायक हैं. 

जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद

काम को लेकर बात करें तो शाहिद तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के बाद जल्द ही देवा में नजर आएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज करेंगे. फिल्म में बॉबी, हुसैन दलाल और संजय द्वारा लिखी गई है और इसमें कुब्रा सैत और पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली हैं. फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shahid Kapoor Shahid Kapoor movies Shahid Kapoor News Shahid Kapoor on Bollywood camps bias Shahid Kapoor on outsiders in Bollywood Shahid Kapoor Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya