डीएनए हिंदी: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के किरदार के लिए मशहूर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के नाम से तो सभी वाकिफ हैं. बॉलीवुड फिल्मों का ये खूंखार विलेन अब 70 साल का हो गया है. जी हां, आज शक्ति कपूर अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 3 सितंबर, 1952 को दिल्ली में जन्मे शक्ति कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया और डराया भी. हालांकि उनका ये फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. शक्ति कपूर जब दिल्ली से मुंबई किस्मत आजमाने आए तो उन्हें काफी धक्के खाने पड़े थे. फिल्मों में काम पाने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा पर आज वो इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं.
अंदाज अपना अपना फिल्म के क्राइम मास्टर गोगो का किरदार हो या चलबाज फिल्म के बटुकनाथ ललनप्रसाद मालपानी उर्फ बलमा का, शक्ति कपूर ने अपने विलेन के अंदाज से दर्शकों को खूब डराया है. यही नहीं उन्होंने कॉमिक रोल को भी बखूबी निभाया. फिल्म राजा बाबू में नंदू सबका बंधू बनकर वो वाकई सबके बंधू ही बन गए. यही कारण है कि शक्ति कपूर को इंडस्ट्री में अपने निगेटिव रोल्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. आज वो 700 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.
इस दिग्गज एक्टर ने दिया था शक्ति कपूर को उनका ये नाम
पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. शक्ति कपूर को ये नाम बॉलीवुड के मशहूर दिवंगत एक्टर सुनील दत्त से मिला था.
शक्ति कपूर ने फिल्म रॉकी में विलेन का किरदार निभाया था. बतौर विलेन सुनील दत्त को उनका नाम सुनील कपूर अच्छा नहीं लग रहा था. इसके बाद सुनील दत्त ने उनका नाम शक्ति कपूर रख दिया था.
ऐसा रहा फिल्मी सफर
शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म 'कहानी किस्मत की' से की थी पर उन्हें असली पहचान 1977 में आई फिल्म 'खेल खिलाड़ी का' से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ काम किया था. इसके बाद फिल्म 'कुर्बानी' और 'रॉकी' में उनकी एक्टिंग को सराहा गया.
शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया है जिसमें फिरोज खान, सुनील दत्त, विनोद खन्ना और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज शामिल हैं. शक्ति कपूर ने 'हिम्मतवाला' और 'हीरो' जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया. वहीं 'अंदाज अपना अपना', 'राजा बाबू', 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'तोहफा', और 'कुली नंबर वन' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें: Jackie Shroff से लेकर Ranjeet तक, इन बॉलीवुड सितारों की नेकेड तस्वीरों के सामने फेल है रणवीर सिंह का फोटोशूट | PICS
शक्ति कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवांगी कोल्हापुरे से की थी शादी
शक्ति कपूर की मुलाकात शिवांगी कोल्हापुरे से 1980 में आई फिल्म किस्मत से हुई थी. इस फिल्म में शिवांगी और शक्ति कपूर दोनों ने काम किया था. शिवांगी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पद्मनी कोल्हापुरी की बहन हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए पर ये ये बात शिवांगी के घर वालों को पसंद नहीं आई. दोनों ने घर वालों को मनाने की खूब कोशिश की, फिर जब घर वाले नहीं माने तो साल 1982 में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली.
शादी के वक्त शक्ति कपूर की उम्र 30 साल थी तो शिवांगी 18 साल की. उस समय शक्ति कपूर का करियर भी पीक पर था. शादी के बाद शिवांगी से उनके परिवार ने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. कहा जाता है कि शक्ति ने अपनी पत्नी को कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. शादी के एक साल बाद यानी 19 साल की उम्र में ही शिवांगी मां बन गईं और उन्होंने बेटे सिद्धार्थ कपूर को जन्म दिया. साथ ही उनकी बेटी श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में अपनी अच्छी जगह बना चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.