'पैसों के लिए की राज कुंद्रा से शादी', Shilpa Shetty को इस बात पर आया गुस्सा, ट्रोल्स की जमकर लगाई क्लास

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Mar 09, 2024, 12:54 PM IST

Shilpa Shetty Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा 

राज कुंद्रा से शादी करने के लिए Shilpa Shetty को 'गोल्ड-डिगर' कहा जाता रहा है. एक्ट्रेस ने अब ऐसा कहने वालों को करारा जवाब दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते हैं. हालांकि एक्ट्रेस को कई बार एक अमीर बिजनेसमैन से शादी करने के लिए ट्रोल (Shilpa Shetty troll) किया जाता रहा है. सालों से वो इसे लेकर लोगों की बातें सुन रही हैं और गोल्ड डिगर के टैग को झेल रही हैं. वहीं इसपर हाल ही में शिल्पा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में उन ट्रोल्स के बारे में बात की जो कहते हैं कि उन्होंने राज कुंद्रा से 'पैसे' के लिए शादी की है.

जूम से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने ट्रोल्स की बातों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे लगता है कि लोग शिल्पा शेट्टी को भी गूगल करना भूल गए, जो उस समय बहुत अमीर थी. मैं आज अमीर हूं, और मैं अपने सभी बिल, जीएसटी का भुगतान करती हूं.' 

उन्होंने बताया कि जब वो राज के साथ शादी के बंधन में बंधी, तो उन्हें Google के अनुसार 108वें सबसे कम उम्र या सबसे अमीर ब्रिटिश भारतीय की लिस्ट में शामिल किया गया था. शिल्पा ने आगे कहा 'और, वैसे, उनसे भी ज्यादा अमीर लोग थे जो उस समय मुझे लुभा रहे थे लेकिन मैंने कभी भी पैसों की वजह से ज़िंदगी में कोई फैसला नहीं लिया.'


ये भी पढ़ें: इन 10 एक्ट्रेसेस को मिला गोल्ड डिगर का टैग


शिल्पा ने पति की तारीफ में कहा 'तो मैंने राज से शादी की. किस्मत से उसने मुझे अच्छे से रखा. मुझे लगता है कि भगवान चाहते थे कि हम साथ रहें और सब ठीक रहा. लेकिन मैंने जिस वजह से उनसे शादी की, उसकी वजह वो खुद थे. जैसे वो थे. बाकी सब कुछ बस होता चला गया. अगर उनके पास ढेर सारा पैसा होता लेकिन अच्छे इंसान नहीं होते, तो कोई चांस ही नहीं था कि मैं उनसे शादी करती.'


ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty को करोड़ों के गिफ्ट दे चुके हैं Raj Kundra


शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से ओटीटी डेब्यू किया है. ये शो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, और शिल्पा गुजरात पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते के प्रमुख की भूमिका में नजर आईं.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.