Shraddha Kapoor ने शेयर कर दिया ऐसा स्किन केयर रूटीन, हो गईं बुरी तरह से ट्रोल

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 07, 2024, 12:18 PM IST

Shraddha Kapoor श्रद्धा कपूर 

Shraddha Kapoor की त्वचा इतनी बेदाग कैसे है इसको लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है. उन्होंने अपना स्किनकेयर रूटीन रखा है जिसके बाद वो ट्रोल हो गई हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बीते दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) को लेकर काफी चर्चा में थीं. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म इस साल की सबसे कमाई करने वाली मूवी बन गई थी. वहीं इसमें श्रद्धा की एक्टिंग को भी लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी हर तरफ खूब तारीफ हुई. श्रद्धा की फैन फॉलोइंग भी इस फिल्म के बाद काफी बढ़ गई और लोग उनकी खूबसूरती (Shraddha Kapoor skin care) पर दिल हार बैठे. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसको लेकर वो ट्रोल हो रही हैं. 

श्रद्धा कपूर की सुंदरता का हर कोई दीवाना है और हर महिला चाहती है कि उनकी तरह  स्किन भी ग्लो करे. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने ग्लोइंग स्किन का राज बताया है पर इसकी वजह से वो ट्रोल हो गई हैं. दरअसल एक इंटरव्यू क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें श्रद्धा कपूर ने दावा किया है कि उनके पास स्किनकेयर रूटीन नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो केवल फेस वॉश और मॉइस्चराइजर ही लगाती हैं. अब इसको लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. लोग ये मानने को तैयार नहीं हैं  कि सिर्फ इतना स्किन केयर रूटीन करती हैं. 

ये भी पढ़ें: Stree 2 के बाद Shraddha Kapoor के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट? साउथ के इस सुपरस्टार संग स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

हालांकि इस बात से मना इनकार नहीं किया जा सकता है कि श्रद्धा कपूर बिना मेकअप और हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं. 37 साल की उम्र में भी उनकी स्किन बहुत क्लीन और क्लियर दिखती है. वो कहती हैं कि काम की वजह से रोजाना रूटीन एक जैसा नहीं रहता पर वो स्किन का ख्याल जरूर रखती हैं. 

ये भी पढ़ें: Stree 2 के सक्सेस विवाद पर Shraddha Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब रिलीज होगी Stree 3

वहीं फिल्मों की बात करें तो राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इसी साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने बंपर कमाई की. अब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका मजा ले रहे हैं. इसे आप भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.