67th Filmfare Awards: Sidharth Malhotra की फिल्म Shershaah की झोली में गिरे कई अवॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

हिमांशु तिवारी | Updated:Aug 31, 2022, 09:06 AM IST

Sidharth Malhotra as Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​शेरशाह के रूप में

67th Filmfare Awards में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह ने अपना जलवा कायम किया है. करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले रिलीज हुई फिल्म को बेस्ट एक्शन के साथ-साथ कई अवॉर्ड्स मिले हैं. यहां देखें इनकी लिस्ट.

डीएनए हिंदी: 67th Filmfare Awards: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को मुंबई में 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्शन (Best Action) और सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग (Best Editing) का अवॉर्ड मिला. एक्शन डायरेक्टर स्टीफन रिक्टर और सुनील रॉड्रिक्स ने 2021 की फिल्म में अपने शानदार एक्शन के लिए मशहूर अवॉर्ड को अपने नाम किया. इसके अलावा 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 'शेरशाह' ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशन हासिल किए. बेस्ट एक्शन के अलावा फिल्म को बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड भी मिला. करण जौहर (Karan Johar) की तरफ से प्रोड्यूस की गई फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने लीड रोल निभाय था. जिसका प्रीमियर विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया था.

ये भी पढ़ें - कैसे हुई Kiara Advani-Sidharth Malhotra की पहली मुलाकात, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड गायिका असीस कौर को 67वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में 'रातां लम्बियां' गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर फीमेल का पुरस्कार मिला. तनिश बागची तरफ से बनाया यह गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी पर फिल्माया एक रोमांटिक ट्रैक था और इसे दर्शकों से बहुत सराहना मिली. असीस कौर ने सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ रोमांटिक ट्रैक के लिए कोलाबरेट किया, जिसे यूट्यूब पर 735 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

विष्णुवर्धन की तरफ से डायरेक्ट की गई, 'शेरशाह' परम वीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करते हुए राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन लगा दिया था. फिल्म, 12 अगस्त 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस फिल्म की सभी ने इसकी सराहना की.

ये भी पढ़ें - Kiara-Sidharth ने फैंस को दिया जबरदस्त सरप्राइज, पूरी की ये ख्वाहिश

90 के दशक के प्लॉट पर आधारित फिल्म एक वॉर फिल्म होने के साथ साथ एक रोमांटिक फिल्म भी थी. पहली बार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को देखा गया.

फिल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा और कियारा उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा के रूप में नजर आए. फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट की तरफ से किया गया था, जिसमें हिरो यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी निर्माता थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Shershaah sidharth malhotra Kiara Advani Karan Johar 67th Filmfare Awards Filmfare