बीते हफ्ते सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखी गई. अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म बस्तर (Bastar) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की योद्धा (Yodha) रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. शुरुआती दिनों में दोनों ने अच्छी कमाई की पर 6वें दिन तक आते आते इनकी कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में मेकर्स को अब आने वाले वीकेंड से ही कमाई के बढ़ने की उम्मीद है.
पहले बात करें फिल्म बस्तर की तो इस फिल्म को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने डायरेक्ट किया है. पिछले साल सेन की रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. हालांकि उनकी बस्तर वो कमाल नहीं दिखा पाई है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने शुरुआती कुछ दिनों में अच्छी कमाई की पर अब इसमें गिरावट आई है.
Yodha ने की इतनी कमाई
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 4.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन शनिवार को 5.75 करोड़ कमाए, तीसरे दिन 7 करोड़ कमाए थे. वहीं चौथे दिन कमाई में गिरावट आई और इसने 2.15 करोड़ कमाए, पांचवे दिन 2.25 करोड़ और छठे दिन 2 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 23 करोड़ हो गया है. अब देखना ये होगा कि फिल्म कब तक 50 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है.
ये भी पढ़ें: Yodha से पहले ओटीटी पर देख डालें आर्मी पर बनीं ये 8 धांसू फिल्में
Bastar की हालत खराब
बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने पांच दिनों में महज 2.46 करोड़ रुपये कमाए. ओपनिंग डे पर इसने 75 लाख कमाए. Sacnilk की मानें तो वहीं मंगलवार को इसका 21 लाख रुपये का बिजनस रहा और छठे दिन 35 लाख कमा पाई. ऐसे में फिल्म में हालत अब पस्त हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bastar The Naxal Story Review: IPS के रोल में छा गईं Adah Sharma, तिरंगा उतारने वालों का नकाब उतारती है ये फिल्म
इन फिल्मों के साथ हुई योद्धा और बस्तर की टक्कर
इन दोनों फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शैतान और आर्टिकल 370 से हुई. फिल्म शैतान अच्छी कमाई कर रही है और इसने 150 करोड़ कमा लिए हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.