Sidhu Moose Wala की मां ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म? वायरल हुआ पिता का फेसबुक पोस्ट

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Mar 12, 2024, 06:53 PM IST

जुड़वा बच्चों की मां बनीं सिद्धू मूसेवाला की मां

Sidhu Moose Wala की मां की प्रेग्नेंसी के बाद ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. अब इन अफवाहों पर पिता बलकौर सिंह का रिएक्शन आ गया है.

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार से कुछ समय पहले ही बड़ी खुशखबरी आई है. उनकी 58 वर्षीय मां चरण कौर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सिद्धू के फैंस खुशी से झूम उठे थे और उनके परिवार को ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही थीं. वहीं, इसके बाद ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि सिद्धू मूसेवाला के घर डबल खुशखबरी आई है और उनकी मां ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. अब इन सभी अफवाहों पर सिद्धू के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने चुप्पी तोड़ी है और लोगों के सामने सारी सच्चाई रखी है.

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर 58 की उम्र में प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के लिए IVF का सहारा लिया है. हाल ही में चरण कौर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी और इस खबर के बाद अफवाहें फैलने लगीं कि चरण कौर की डिलिवरी हो गई है और उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि, अब इन अफवाहों पर फाइनली सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए रिएक्शन दे दिया है. उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस के लिए भी खास मैसेज साझा किया है.


ये भी पढ़ें- 58 की उम्र में दूसरी पिता बनेंगे Sidhu Moose Wala के पापा? सामने आई मां चरण कौर हैं प्रेग्नेंसी से जुड़ी बड़ी अपडेट


बलकौर सिंह ने कहा है कि 'हम सिद्धू के फैंस के बहुत आभारी हैं कि वो हमें लेकर इतनी चिंता कर रहे हैं. हमारे परिवार को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं. फैंस से हम विनती करते हैं कि इन अफवाहों पर यकीन ना करें और अगर कोई अपडेट होगा तो हमारा परिवार आपके साथ शेयर करेगा'. अब फैंस को खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि बलकौर सिंह के बेटे और मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.