तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) , जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) स्टारर फिल्म सिकंदर का मुकद्दर (Sikandar ka Muqaddar) का आज मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया है. यह पहली बार है जब अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया बतौर कपल एक फिल्म में नजर आ रहे हैं. वहीं, जिमी शेरगिल एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है. तो चलिए एक नजर डालते हैं ट्रेलर पर.
ट्रेलर की शुरुआत एक शोरूम से होती है, जहां पर लाल हीरों की चोरी है, जो कि 50 से 60 करोड़ के होते हैं और चोरी से पहले इसके बारे में जानकारी शोरूम के मैनेजर को दी जाती है. इस बीच पुलिस ऑफिसर के रोल में जिमी की एंट्री होती है. जिमी के शक के घेरे में तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी होते हैं और तीसरा शक मंगेश देसाई नाम के शख्स पर होता है. इसके बाद दिखाया जाता है कि तमन्ना जो कि फिल्म में कामिनी सिंह का रोल अदा कर रही हैं, वो अविनाश तिवारी यानी कि सिकंदर शर्मा से शादी करती हैं. दोनों शादी करके शहर छोड़कर चले जाते हैं. हालांकि उसके बाद भी उस डायमंड चोरी मामले में पुलिस उनका पीछा नहीं छोड़ती है. 2 मिनट 28 सेकंड का यह ट्रेलर काफी शानदार है.
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की Tamannaah Bhatia से पूछताछ, जानें क्या है माजरा
29 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने जारी किया है. फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कौन है मासूम, कौम है मुजरिम और कौन है सबसे शातिर? यह फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia ने बताया बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में अंतर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
फैंस ने जिमी को देख जताई खुशी
वहीं, ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओएमजी, यस, एक फिल्म में तमन्ना और जिमी शेरगिल, मेरी ओर से इससे ज्यादा और क्या कहा जा सकता था?और खाकी में अविनाश तिवारी को पसंद किया और हां, मैं इस फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार नहीं कर सकता. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा-जिमी शेरगिल की एक्टिंग का एक अलग ही आकर्षण है.. और ट्रेलर ये दिखाता है, रिलीज का इंतजार नहीं कर सकता है. तीसरे ने लिखा- तमन्ना शानदार है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.