सिंगर Benny Dayal के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुआ हादसा, सिर पर गिरा ड्रोन, वीडियो जारी कर दिया हेल्थ अपडेट

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Mar 04, 2023, 08:56 PM IST

Benny Dayal 

Benny Dayal के साथ चेन्नई में एक कॉन्सर्ट के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सिंगर के सिर पर ड्रोन के गिरने से वो चोटिल हो गए. उन्होंने Video शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: सिंगर बेनी दयाल (Benny Dayal) एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान घायल हो गए. चेन्नई में हुए इस कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर मौजूद सिंगर के सिर पर ड्रोन (Benny Dayal drone) गिर गया. इसके बाद बेनी घायल हो गए और उनके सिर और उंगलियों में चोट आई है. इस हादसे के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकारों के लिए चेतावनी दी है.

दरअसल शुक्रवार को वीआईटी चेन्नई में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेनी दयाल के सिर पर ड्रोन के गिरने के बाद सिंगर घायल हो गए. इस घटना में उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं और उसकी दो उंगलियों पर भी चोट लगी है. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. वहीं इस कॉन्सर्ट का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Benny Dayal: जब किसी म्यूजिक डायरेक्टर ने नहीं दिया मौका तब AR Rahman ने चमकाई थी किस्मत

घटना के बाद बेनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने वीडियो में कहा, 'ड्रोन के कारण मेरे सिर के पिछले हिस्से में थोड़ी चोट आई है. मेरी दो उंगलियां पूरी तरह से चोटिल हो गई हैं लेकिन यह सब ठीक है. मुझे लगता है कि मैं इससे बहुत तेजी से ठीक हो जाऊंगा.'

Famous Indian singer Benny Dayal gets hit by a drone in VIT Chennai!#BreakingNews #BennyDayal #India pic.twitter.com/o4eK2faetF

— Aakash (@AakashAllen) March 2, 2023

आगे सिंगर ने कहा 'मैं केवल तीन बातें शेयर करना चाहता हूं. सभी कलाकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास एक क्लॉज है कि जब वे परफॉर्म कर रहे हों तो ड्रोन उनके करीब नहीं आ सकता है क्योंकि उनके मूवमेंट पर नजर नहीं रखी जा सकती है.' 

बेनी ने कहा, 'मैं उन लोगों से भी अनुरोध करता हूं जो इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं - कृपया किसी ऐसे व्यक्ति को जो सक्षम हों, जिसे ड्रोन उड़ाने का अनुभव हो.'

ये भी पढ़ें: Sonu Nigam: 'मौत भी हो सकती थी', चेंबूर में हमले को लेकर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, MLA के बेटे पर दर्ज कराया केस

'हम एक्शन हीरो नहीं हैं'- Benny Dayal

सिंगर ने आगे कहा, 'हम कलाकार हैं. हम सिर्फ मंच पर गा रहे हैं. हम अजय या सलमान खान या प्रभास या कोई एक्शन हीरो नहीं हैं. आपको ये सभी स्टंट करने की जरूरत नहीं है. बस एक नियमित शो करो. हम सिर्फ अच्छा दिखना चाहते हैं. लाइव प्रदर्शन के दौरान ड्रोन को कलाकारों के इतने करीब नहीं आना चाहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

benny dayal Benny Dayal drone incident Benny Dayal hit by drone Benny Dayal injured