Singer KK Last Song Mon Re: मौत के बाद आखिरी बार स्क्रीन पर दिखे दिग्गज सिंगर, नम हुईं फैंस की आंखें

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Feb 14, 2023, 08:33 AM IST

KK Last Song Mon Re Released: केके का आखिरी गाना

Singer KK Last Song Mon Re: दिग्गज सिंगर का आखिरी गाना 'मोन रे' फाइनली रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो में केके भी नजर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Singer KK Last Song Mon Re: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. 31 मई 2022 को एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते वक्त उनकी मौत हो गई थी. उन्हें दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई थी. केके भले ही गुजर गए हैं लेकिन अपनी आवाज के जरिए लोगों के दिनों में हमेशा जिंदा रहेंगे. वहीं, हाल ही में केके को ट्रिब्यूट देते हुए उनका एक आखिरी गाना 'मोन रे' (Mon Re) भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का वीडियो रिलीज हुआ तो केके को भी स्क्रीन पर दिखाया गया. केके को आखिरी बार गाते हुए देखकर फैंस इमोशनल नजर आ रहे हैं.

केके मौत से पहले फिल्म 'लॉस्ट' के गाने 'मोन रे' पर काम कर रहे थे. वहीं, उनके निधन के बाद अब ये गाना रिलीज कर दिया है. फिल्ममेकर्स ने केके के आखिरी गाने का ऐलान पहले ही कर दिया था. वहीं, जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ, इसे सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ व्यूज मिलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस यामी गौतम नजर आ रही हैं. फिल्म के कई एक्टर्स के साथ गाने के वीडियो में गाना गाते हुए केके की झलक भी दिखाी दे रही हैं. उन्हें आखिरी बार गाते हुए देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं. यहां देखें वायरल हो रहा इस गाने का वीडियो-

ये भी पढ़ें- रोमांटिक गानों के जादूगर KK नहीं बनना चाहते थे सिंगर, करना चाहते थे ये काम

.

इस गाने को केके ने अपनी आवाज दी है को लिरिक्स स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं. इसके साथ ही गाने को कंपोज किया है शांतनु मोइत्रा ने. वहीं, इस गाने को मिल रहे व्यूज से जाहिर है कि सोशल मीडिया यूजर्स को ये बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि केके ने अपने दशकों के करियर में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं और वो अपनी आवाज के जरिए इंडस्ट्री के साथ- साथ फैंस के दिलों पर आज भी राज करते हैं.

ये भी पढ़ें- Singer KK Birthday: गाते-गाते हुई थी इस सिंगर की मौत, किसी ने ये काम किया होता तो बच जाती जान!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.