सिंगर Shubh की इंटरनेट पर हो रही थू-थू, भारत टूर कैंसिल होने के बाद बन रहे ऐसे Memes

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Sep 20, 2023, 05:25 PM IST

Singer Shubh Trolled On Social Media: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सिंगर शुभ

Singer Shubhneet Singh को भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करना भारी पड़ गया है. उनका टूर तो कैंसिल हुआ ही लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब बुरा- भला सुनाया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: कनाडा में पंजाबी गानों और रैप म्यूजिक के जरिए पहचाने जाने वाले सिंगर शुभनीत सिंह (Singer Shubhneet Singh) की एक हरकत उन्हें भारी पड़ गई है. शुभ (Singer Shubh) ने भारत के नक्शे से खिलवाड़ करते हुए इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें विराट कोहली ने गुस्से में सोशल अकाउंट से निकाल दिया था. वहीं, आज उनका भारत टूर भी कैंसिल कर दिया गया है. इसके बाद अब इंटरनेट पर उनकी थू-थू हो रही है. कई लोग फनी मीम बनाते हुए इस सिंगर को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. लोगों ने इस सिंगर पर खालिस्तानी सपोर्टर होने का आरोप लगाया है.

शुभनीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भारत का नक्शा था. इस नक्शे से कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट और पंजाब गायब कर दिया गया था और खालिस्तानी मानसिकता को सपोर्ट करते हुए एक मैसेज लिखा था. इसके बाद विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल समेत कई सेलेब्स ने उन्हें अपने सोशल अकाउंट से निकाल दिया था. इसके बाद शुभ का भारत टूर रद्द कराया गया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर मीम बनाकर कई लोग सिंगर पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहे मीम-

ये भी पढ़ें- पहले Virat Kohli ने किया अनफॉलो, अब भारत में कैंसिल हुआ शो, जानें क्यों विवादों में घिर गए पंजाबी सिंगर Shubh

इस मामले पर अभी तक शुभ की ओर से कोई रिएक्शन या सफाई नहीं आई है. उनकी इस हरकत पर कई लोग नाराज हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से घट रही है. 23 से 25 सितंबर तक शुभनीत का एक कंसर्ट मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर होने वाला था, जिसे कैंसिल कर दिया गया है. जिन लोगों ने टिकट खरीद ली थी उन्हें पैसे वापस लौटाए जा रहे हैं. इस सिंगर को कैंसिल करते हुए उनके खिलाफ कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: जानें फेमस पंजाबी सिंगर Shubh के बारे में सब कुछ, जिसे गुस्से में विराट कोहली ने किया अनफॉलो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.