1 नवंबर को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी थी जिसने लोगों की दिवाली को और भी धमाकेदार बना दिया था. ये दोनों फिल्में कोई और नहीं बल्कि मल्टी स्टारर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर खूब क्रेज देखने को मिला था और पहले दिन से दोनों ने ताबड़तोड़ कमाई भी की थी. अच्छी ओपनिंग के साथ ही हर दिन इन दोनों मूवीज ने बंपर कमाई की. अब इन फिल्मों की रिलीज को पांच दिन पूरे हो गए हैं, तो यहां जानें अब तक इन्होंने कितना कलेक्शन कर डाला है.
हर गुजरते दिन के साथ सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के मेकर्स की झोली भर रही है. तीसरे दिन ही दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया था. ऐसे में पहले वीकेंड में धूम मचाने के बाद ये वीक डेज में भी कमाल कर रही है. इसी बीच पांचवे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. हालांकि मंगलवार को इनके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है.
सबसे पहले बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' की तो ये पहले दिन से थिएटर्स में धमाल मचा रही है. इसने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये कमाए थे, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म का कुल 137 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: Singham Again को कड़ी टक्कर दे रही कार्तिक आर्यन की फिल्म, मंडे कमाए इतने करोड़
वहीं सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ रुपये कमाए और पांचवें दिन फिल्म ने अब तक 13.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने 153 करोड़ का कुल कारोबार कर लिया है. ऐसे में कमाई के मामले में ये भूल भुलैया 3 से आगे है.
ये भी पढ़ें: 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं रोहित शेट्टी की ये 10 फिल्में
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.