आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसकी सीधी टक्कर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) से हुई है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी जोरदार रही और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ऐसे में अब थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने भी अपना रिएक्शन (Singham Again review) देना शुरू कर दिया था. इसी के साथ फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
1 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन को दिवाली की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है. मेकर्स को भी फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को फिल्म में देख लोग काफी एक्साइटेड हुए. पहले दिन की कमाई भी अब सामने आ गई है.
Sacnilk की मानें तो पहले दिन सिंघम अगेन ने 43.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये साल 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. सबसे ज्यादा मुंबई में लोग इस फिल्म के देखने के लिए थिएटर्स पहुंचे थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली एसीआर है.
ये भी पढ़ें: Singham Again से पहले Rohit Shetty की ये 8 फिल्में हैं जबरदस्त, OTT पर निपटा लें
जबरदस्त है स्टारकास्ट
सिंघम फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन का बजट 400 करोड़ रुपये है. ये सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद उनकी पुलिस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में धमाल मचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के साथ आया और इंटरनेट पर छा गया Baby John का टीजर, वायरल हो रहे तमाम क्लिप
फिल्म के आखिर में एक छोटे से सीन में सलमान खान को भी दिखाया गया है. बता दें कि इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 से हुई है. इस मूवी ने भी अच्छी कमाई की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.