रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी अजय देवगन (Ajay Devgn) , करीना कपूर )Kareena Kapoor) , दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) स्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह 2024 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) ने कैमियो रोल किया है. इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी रही है. तो चलिए जानते हैं इसके चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में.
सिंघम अगेन ने भारत में पहले दिन 43.5 करोड़ का कलेक्शन किया है और अपने पहले वीकेंड पर फिल्म ने 121.75 करोड़ की कमाई की है. साथ ही तीन दिनों में सिंघम अगेन ने दुनिया भर में 186 करोड़ का कलेक्शन किया है. अपने पहले सोमवार को सिंघम अगेन के कलेक्शन में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. सैकनिल्क के मुताबिक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मंडे को 17.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने चार दिनों में भारत में 140 करोड़ कमा लिए हैं और दुनिया भर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: Singham Again को कड़ी टक्कर दे रही कार्तिक आर्यन की फिल्म, मंडे कमाए इतने करोड़
भूल भुलैया ने किया इतना कलेक्शन
दूसरी ओर अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 भी सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में नजर आईं. इस हॉरर कॉमेडी ने अपने चार दिनों में दुनिया भर में 180 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. भूल भुलैया सिंघम अगेन को अभी तक कड़ी टक्कर दे रही है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म आगे निकलती है.
यह भी पढ़ें- Singham Again twitter Review: Diwali पर दर्शकों को मिला एक्शन ड्रामा, शानदार एक्टिंग से कहानी तक, फैंस हुए इंप्रेस, पढ़ें रिव्यू
सिंघम अगेन है पांचवी कॉप फिल्म
आपको बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म है और सिंघम की यह तीसरी किस्त है. अजय देवगन की सिंघम सबसे पहले साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2014 में सिंघम रिटर्न्स आई और फिर रणवीर सिंह की सिम्बा 2018 में रिलीज हुई और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 2021 में रिलीज हुई और अब 2024 में सिंघम अगेन सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.