दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. फिल्मों के ओपनिंग डे पर यानी कि 1 नवंबर को शानदार कलेक्शन किया. सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, भूल भुलैया 3 ने 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जैसा कि दोनों फिल्मों को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं, तो चलिए जानते हैं तीसरे दिन का कलेक्शन.
सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसमें अजय देनगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और सलमान खान कैमियो रोल में नजर आए हैं. भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी अहम भूमिकाओं में नजर आई.
यह भी पढ़ें- Singham Again या Bhool Bhulaiyaa 3, दूसरे दिन किस फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, यहां जानें
किसने किया ज्यादा कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिंघम अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, भूल भुलैया 3 ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 106 करोड़ की कमाई की है. लेकिन रविवार को दोनों फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. सिंघम अगेन ने शनिवार के दिन 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया है और रविवार के दिन इस फिल्म ने 35 करोड़ कमाए. हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया ने रविवार को 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि शनिवार के दिन 37 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa box office collection day 1: कार्तिक की फिल्म डराने के साथ हंसाने में हुई कामयाब, पहले दिन की इतनी कमाई
सिंघम अगेन और भूल भुलैया है तीसरी किस्त
बता दें कि दोनों ही फिल्में बड़े बजट में तैयार की गई हैं. अजय देवगन की फिल्म सिंघम का पहला पार्ट 2011 में आया था. उसके बाद सिंघम रिटर्न्स 2014 में रिलीज हुई थी. उसके बाद सिंघम अगेन इस फिल्म का तीसरा पार्ट है और यह रोहित शेट्टी की कॉप फ्रेंचाइजी फिल्म की पांचवी किस्त है. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई थी और अक्षय कुमार की भूल भुलैया साल 2007 में आई थी. भूल भुलैया 3 हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.