डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी दरियादिली के लिए अकसर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. 2020 लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए एक्टर अब तक लोगों की मदद कर रहे हैं. उनके नेक काम करने का सिलसिला अब तक जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अब बच्चों की शिक्षा के लिए बड़ी मदद करने जा रहे हैं. सोनू बिहार में वंचित बच्चों के लिए एक स्कूल बनवाने में मदद करने वाले हैं.
हाल ही में सोनू सूद ने बिहार के कटिहार के एक इंजीनियर से मुलाकात की जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल शुरू किया. खास बात ये है कि इस स्कूल का नाम एक्टर के नाम पर रखा गया है. सोनू इस स्कूल के लिए एक नई बिल्डिंग और वंचित बच्चों के लिए उच्च शिक्षा प्रदान करेंगे.
बताया जाता है कि सोनू फरवरी 2023 में इस स्कूल से प्रभावित हुए थे जब उन्हें पता चला कि 27 साल के इंजीनियर बीरेंद्र कुमार महतो ने अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल खोलने के लिए अपनी जॉब छोड़ दी थी. और तो और इस स्कूल का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा. बता दें कि एक्टर ने महतो और 110 बच्चों से स्कूल में मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood का बड़ा दावा 'दो बार मिला एमपी और डिप्टी CM बनने का ऑफर', ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
यही कारण है कि सोनू को रियल लाइफ हीरो यूं ही नहीं कहा जाता है. एक्टर सोशल मीडिया के जरिए तो कभी पर्सनल तौर पर लोगों की मदद करते दिखाई दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने एयरपोर्ट पर बचाई मरते हुए शख्स की जान, नजारा देखकर कांप गए थे लोग
फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद को आखिरी बार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ सम्राट पृथ्वीराज में देखा गया था. वो अब जैकलीन फर्नांडीज के साथ फतेह में दिखाई देंगे. इसके अलावा वो रोडीज सीजन 19 को होस्ट करते भी नजर आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.