डीएनए हिंदी: कोरोना काल में मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार देश की जनता की मदद कर रहे हैं. आज भी सोनू सूद ने लोगों की मदद का काम बंद नहीं किया है. उनके ट्विटर हैंडल से साफ है कि वो अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में सोनू सूद ने कराटे चैंपियन अमृतपाल कौर (Amritpal Kaur) से मुलाकात की. खास बात ये रही कि ये वही कराटे चैंपियन है जिसकी 2 साल पहले सोनू सूद ने मदद की थी. इस कराटे चैंपियन ने अब अपने गोल्ड मेडल सोनू सूद को डेडिकेट कर दिए हैं. सोनू सूद ने फोटो शेयर कर इस लड़की की जमकर तारीफ की है.
अमृतपाल ने साल 2019 में दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप (South Asian Karate champion) में भारत के लिए गोल्ड सहित कई पदक जीते. वो हाल ही में सोनू सूद से मिलने आईं और अपने मेडल एक्टर को डेडिकेट कर दिए. दरअसल दो साल पहले सोनू सूद ने अमृतपाल कौर की मदद की थी. अमृतपाल को तब घुटने की सर्जरी करानी थी.
इस मुलाकात की फोटो खुद सोनू ने अपने इंस्टा पर शेयर कर लिखा- 'जब आप देखते हैं कि आपका दूसरों के जीवन पर एक सकारात्मक प्रभाव रहा है, तो ये आपके जीवन को और भी ज्यादा सार्थक बना देता है. मैं अमृतपाल से 2 साल पहले मिला था जब उसे तुरंत घुटने की सर्जरी की जरूरत थी. उसके सपने बहुत बड़े थे लेकिन हालात उसके साथ नहीं थे. उसे वहां तक पहुंचने में मदद करना मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है, और उसके हाथों में ये मैडल देखना इसे और सार्थक बना गया.'
ये भी पढ़ें: चार हाथ और पैर वाली बच्ची की मदद को आए Sonu Sood, शुरू हुआ इलाज
बता दें कि सोनू कोविड -19 लॉकडाउन के बाद से देश भर में कई लोगों की मदद कर रहे हैं. चारों तरफ उनके काम की सराहना हो रही है.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.