डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्मी दुनिया से अलग सोशल वर्क को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. इसी के चलते फैंस ने एक्टर को 'रियल हीरो' का टैग तक दे रखा है. सोनू अक्सर लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते नजर आ जाते हैं. ऐसे में उनके इस तरह बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करने को राजनीति से भी जोड़कर देखा गया. अब, इसे लेकर एक्टर ने खुद एक बड़ा खुलासा किया है. सोनू सूद ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें कई बड़े ऑफर मिल चुके हैं. हालांकि, उन्होंने इसके लिए साफ इनकार कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद बनने और एक बार उप-मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिल चुका है. इसके अलावा भी अभिनेता को कई और बड़े पद ऑफर हो चुके हैं लेकिन वे सभी को ठुकराते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Sonu Sood ने एयरपोर्ट पर बचाई मरते हुए शख्स की जान, नजारा देखकर कांप गए थे लोग
मामले को लेकर सोनू सूद ने कहा, 'ये सारी चीजें मुझे उत्सुक नहीं करती हैं. मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलना चाहता बल्कि, अपने नियम खुद बनाना चाहता हूं.'
गौरतलब है कि सोनू सूद फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं. हालांकि, एक्टर के किसी न किसी पार्टी में जाने की अफवाह आए दिन उड़ती रहती है. सोनू सूद की बहन मालविका सूद जरूर पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उस दौरान एक्टर अपनी बहन के साथ खड़े भी दिखाई दिए लेकिन तब भी उन्होंने साफ कहा था कि वे अपनी बहन के प्रचार के लिए मैदान में हैं, कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए नहीं.
यह भी पढ़ें- Sonu Sood ने फिर जीता फैंस का दिल, फ्लाइट में एक बूढ़े व्यक्ति के लिए छोड़ दी बिजनेस क्लास सीट
इसके अलावा पहले भी एक्टर को कई बार कहते हुए सुना जा चुका है कि वे राजनीति से संबंधित हर चीज से दूर रहना चाहते हैं. सोनू सूद का कहना है कि वे आम आदमी के रूप में ही खुश हैं.
वही, बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सोनू सूद जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फहेत' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साइबर क्राइम की दुनिया पर आधारित होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.