'Jiah Khan की मां राबिया फिल्मों के लिए बनाती थीं उनपर दवाब', रिहा होने के बाद Sooraj Pancholi ने खोले कई राज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 29, 2023, 05:11 PM IST

Jiah Khan Sooraj Pancholi जिया खान सूरज पंचोली

Jiah Khan सुसाइड मामले में Sooraj Pancholi को उकसाने के आरोप से बरी कर दिया है. सूरज ने इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहात की सांस ली. वहीं उन्होंने अब एक इंटरव्यू में जिया की मां को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) के सुसाइड मामले में कोर्ट ने आखिरी फैसला सुना दिया है. इस केस में सूरज पंचोली को आरोपों से बरी कर दिया है. फैसले के बाद, सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने ना केवल केस जीता है, बल्कि अपनी गरिमा और विश्वास भी वापस पा लिया है. इसके बाद उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जिया खान और उनकी मां को लेकर खुलकर बात की है.

जिया खान केस में बरी होने के बाद एक्टर सूरज पंचोली ने HTCity को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने जिया खान और उनकी मां को लेकर काफी कुछ कहा. उनसे जब एक्ट्रेस के परिवार के बारे में पूछा गया तो सूरज ने बताया कि जिया 16 साल की उम्र से अपने परिवार को सपोर्ट कर रही थीं. उनकी मां 16 साल में ही उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ले आईं पर जिया को एक्टिंग नहीं करनी थी. वो आगे पढ़ना चाहती थी. सूरज ने आगे कहा 'मैं जिया से प्यार करता था, लेकिन मेरा प्यार काफी नहीं था. उसे अपने परिवार से प्यार चाहिए था.'

सोसाइड नोट को लेकर Sooraj ने कही ये बात 

जिया खान के पास से छह पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था. इसके आधार पर जिया की मां ने सूरज पर आरोप लगाया था. हालांकि जिया ने साफ तौर पर किसी का नाम अपने नोट में नहीं लिखा था. इसके लेकर सूरज ने कहा 'आज कोर्ट में 10 साल बाद साबित हो गया है कि ये लेटर जिया के घर मिली नोटबुक से मेल खा रहा था. वो नोटबुक राबिया की नोटबुक है.'

ये भी पढ़ें: Jiah Khan केस में बरी होने के बाद Sooraj Pancholi ने ली राहत की सांस, बोले 'मुझे मेरी लाइफ के वो 10 साल कौन लौटाएगा'

Jiah की मां को लेकर कही ये बात 

सूरज ने आगे कहा 'जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो उनकी मां ने कहा कि पुलिस गलत थी, फिर जिया की मां एक विशेष जांच दल चाहती थीं, वे भी गलत थे (उनके अनुसार), फिर सीबीआई आई, जो सबसे पावरफुल जांच टीम है भारत की. अब तो सीबीआई भी उनके लिए गलत है. कल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी उनके लिए गलत होंगे, क्योंकि वो एक बुरी पेरेंट होने की दोषी हैं.'

ये भी पढ़ें: Jiah Khan केस में Sooraj Pancholi के बरी होने पर निराश हुईं एक्ट्रेस की मां, हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कही बात

बता दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिया ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसके आधार पर सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Jiah Khan Jiah Khan Case Jiah Khan mother Jiah Khan suicide case Sooraj Pancholi