Janhvi Kapoor मां को याद कर हुईं इमोशनल, शेयर की Sridevi की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Aug 13, 2022, 03:39 PM IST

Sridevi and Janhvi Kapoor : श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर

Sridevi Birthday: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने आज अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी (Sridevi) को उनके जन्मदिन पर याद करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इन पोस्ट में दोनों ने मां के लिए इमोशनल मैसेज लिखे हैं.

डीएनए हिंदी: Sridevi Birthday: श्रीदेवी (Sridevi) न केवल एक महान स्टार थीं बल्कि एक मां की तरह अपनी दोनों बेटियों - जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) को प्यार भी दिया. आज भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन जाह्नवी और खुशी ने अपनी मां को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. श्रीदेवी की दोनों बेटियों ने अपनी मां के साथ अनमोल पलों को याद किया और अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर कीं. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जाह्नवी ने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. प्यारी तस्वीर में श्रीदेवी को अपनी छोटी जाह्नवी को पकड़े हुए देखा जा सकता है.

एक छोटी बच्ची के रूप में जाह्नवी फोटो में अपनी मां के साथ बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मम्मा मैं आपको हर रोज बहुत मिस करती हूं. आई लव यू फॉरएवर.'

 

 

ये भी पढ़ें - Sridevi: शूटिंग के लिए सेट पर साथ जाती थीं मां, किसिंग सीन और रेप सीन से था परहेज़

वहीं खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं.  खुशी प्यारी तस्वीर में अपनी मां को किस करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों बहनों ने अपनी मां के इस खास दिन पर उन्हें याद कर अपने दिल की बात जाहिर की है. 

ये भी पढ़ें: जब बोनी कपूर ने पहली पत्नी से कहा- मैं Sridevi से प्यार करता हूं, जानें- क्या था परिवार का रिएक्शन

श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली ‘फीमेल सुपरस्टार’ भी कहा जाता है, उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था. 80 के दशक में जहां फिल्में बॉलीवुड अभिनेताओं के दम पर चलती थीं तो वहीं श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होने एक्टिंग के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को मात दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.