Sridevi Kapoor चौक के उद्घाटन में पहुंचे बोनी कपूर और खुशी, 6 साल पहले इसी रास्ते पर गुजरी थी एक्ट्रेस की अंतिम यात्रा

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 12, 2024, 09:39 PM IST

Sridevi Kapoor chowk

Sridevi के निधन के 6 साल बाद मुंबई में उन्हें बड़ा सम्मान मिला है. आज उनके नाम पर श्रीदेवी चौक का उद्घाटन किया गया जिसमें उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी मौजूद रहे.

हिंदी सिनेमा की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) आज हमारे बीच में नहीं हैं. 2018 में उनके निधन की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस बीच मुंबई के लोखंडवाला में दिवंगत एक्ट्रेस के नाम पर बने एक चौक (Sridevi Kapoor Chowk) का आज उद्घाटन किया गया. दशहरा के मौके पर हुए इस अनावरण में उनके पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों भावुक नजर आए. उद्घाटन में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी मौजूद रहीं.

श्रीदेवी के निधन के 6 साल बाद मुंबई की बीएमसी ने उन्हें एक खास सम्मान दिया है. मुंबई के लोखंडवाला के जंक्शन का नाम श्रीदेवी चौक रखा गया है. श्रीदेवी इस सड़क पर ग्रीन एकर्स टावर में रहती थीं और उनकी अंतिम यात्रा भी इसी सड़क से होकर गुजरी थी. इस उद्घाटन में उनके पति बोनी और बेटी खुशी नजर आए. इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में बोनी को श्रीदेवी की तस्वीर पर ढके कपड़े को हटाते हुए देखा जा सकता है. बोनी अपनी पत्नी की तस्वीर को छूते भी दिखे हैं. जबकि खुशी उनके पास खड़ी नजर आईं. दोनों इस दौरान भावुक दिखे. इस चौक पर लगे पत्थर पर श्रीदेवी कपूर चौक लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की फर्राटेदार तमिल से फैंस हुए इंप्रेस, Sridevi की आई याद, खूब कर रहे तारीफ

श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में 24 फरवरी 2018 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मृत्यु बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी. उस वक्त बोनी कपूर होटल के कमरे में उन्हें डेट पर ले जाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जब श्रीदेवी काफी समय तक बाथरुम से बाहर नहीं आईं तो बोनी, बाथरूम में गए और वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये भी पढ़ें: Sridevi के ट्रिब्यूट वीडियो पर तालियां बजाकर ट्रोल हुई थीं Janhvi Kapoor, अब बताया कैमरे के पीछे क्या हुआ था?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.