Jacqueline Fernandez को पुलिस बार-बार क्यों भेज रही है समन, जानिए आखिर क्या है माजरा?

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Sep 11, 2022, 10:45 PM IST

jacqueline fernandez : जैकलीन फर्नांडिस

Sukesh Chandrashekhar case में दिल्ली पुलिस एक बार फिर एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को पूछताछ के लिए समन करने वाली है.

डीएनए हिंदी: सुकेश चंद्रशेखर केस (Sukesh Chandrashekhar case) मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने हाल ही में पूछताछ टालने के अनुरोध किया था. अब पुलिस ने एक्ट्रेस की पेशी के लिए एक नया समन जारी करेगी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में जांच में शामिल होने के लिए उन्हें तलब किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज एसेंसी एएनआई से पुष्टि की है कि जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को ईमेल के माध्यम से सूचित किया है कि वह जरूरी कारणों से 12 सितंबर को जांच में शामिल नहीं हो पाएंगी. अधिकारी ने कहा कि जैकलीन को सितंबर में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. 

अधिकारी ने कहा, "अब हम मामले की जांच में शामिल होने के लिए जैकलीन को नया समन जारी करेंगे. नए समन की तारीख जल्द ही तय की जाएगी."

ये भी पढ़ें - Jacqueline Fernandez की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें बढ़ीं, जानिए कब होना है दिल्ली की अदालत में पेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है जिसमें सुकेश शामिल हैं. ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था. फिर भी, उन्होंने सुकेश आपराधिक अतीत को नजरअंदाज किया है और इसके बावजूद वह उसके साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल रहीं.

ईडी ने दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को लेकर कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ईडी ने पहले कहा था कि फर्नांडीस के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर, 2021 को दर्ज किए गए थे, जहां उन्होंने चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने की बात स्वीकार की थी.

ये भी पढ़ें - 9 लाख की बिल्ली पालती है Jacqueline Fernandez, बॉलीवुड में आने से पहले करती थीं ये काम

ईडी ने यह भी कहा कि एक्ट्रेस ने भारत और विदेशों में अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपराध की कमाई से खरीदे गए मूल्यवान उपहारों का इस्तेमाल किया था और यह धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध है.

कर्नाटक के बेंगलुरु के मूल निवासी सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों दिल्ली की जेल में बंद है और उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. रोहिणी जेल में बंद रहने के दौरान चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये का रंगदारी रैकेट चलाने का आरोप लगा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.