डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) रिलीज होने वाली है. वहीं, रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) इसे लेकर लगातार इंटरव्यूज में दिलचस्प बातें करते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 'गदर 2' के बजट और लीड एक्टर सनी देओल की फीस (Sunny Deol Fees) को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए सनी देओल ने कितना बड़ा त्याग किया है. अगर आप समझ रहे हैं कि सनी ने फीस लेने से मना कर दिया तो ऐसा नहीं है.
गदर 2 में Sunny Deol की फीस
2001 में आई 'गदर' के 22 सालों बाद इसकी सीक्वल फिल्म 'गदर 2' आ रही है. इस बार भी फिल्म का लीड हीरो 'तारा सिंह' की है, जो अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान जाएगा. पहले 'पाकिस्तान के दामाद' ने अपनी बीवी सकीना को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी और अब वो बेटे के लिए पूरा पाकिस्तान हिला डालेगा. 22 सालों बाद भी ये दमदार रोल सनी देओल ने ही निभाया है. अनिल शर्मा ने सनी की फीस को लेकर बताया कि एक्टर ने फिल्म के बजट को सीमित रखने के लिए अपनी फीस कम कर दी है.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office: सिर्फ हैंडपंप नहीं कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे Sunny Deol? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Gardar 2 Budget
लेटेस्ट इंटरव्यू में अनिल ने बताया कि 'गदर 2' का बजट 100 करोड़ रुपए बहुत बढ़ा- चढ़ा कर बताया जा रहा है. डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म का बजट उससे काफी कम है. उन्होंने कहा कि 'फिल्म बहुत ही किफायती बजट पर तैयार की गई है. हर किसी की फीस भी लिमिट में रखी गई है. सनी की फीस उतनी ही है जितनी बताई जा रही है और वो सही भी है क्योंकि उन्होंने भी अपनी फीस कम की है'. मीडिया रिपोर्ट्स में सनी की फीस 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gadar 2: सनी देओल के 'बेटे' ने तोड़ डाली थी सलमान खान की नाक? हैरान कर देगा ये किस्सा
150 करोड़ फीस लेने वालों की लगाई क्लास
अनिल ने ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि 'आजकल डायरेक्टर और हीरो इतनी फीस चार्ज करते हैं कि फिल्म का बजट 600 करोड़ पहुंच जाता है. कई बार हीरो ही 150- 200 करोड़ ले जाता है'. अनिल कहते हैं कि उन्होंने प्रोडक्शन पर ज्यादा पैसा लगाने का फैसला किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.