डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) रिलीज के बाद से जबरदस्त चर्चाओं में है. ये फिल्म ऑडिएंस को बहुत पसंद आई है और यही वजह है कि इसे टिकट खिड़की पर भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. 'गदर 2' ने देशभर से 229 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सिर्फ भारत ही नहीं 'गदर 2' ने पाकिस्तान (Gadar 2 In Pakistan) में भी खलबली मचा दी है. इस फिल्म के डायलॉग्स और कई सीन्स को लेकर पाकिस्तान के लोग गुस्साए हुए हैं और उनके गुस्से का एक वीडियो भी सामने आया है.
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' में सनी देओल ने ऐसे डायलॉग्स बोले हैं, जिन्हें सुनकर पूरा पाकिस्तान हिल गया है. जिनमें से एक डायलॉग कुछ ऐसा कि 'किससे आजादी दिलाओगे तुम? अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले हिंदुस्तान में बसने का, तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा. कटोरा लेके घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी'. इस डायलॉग्स पर कुछ लोग पाकिस्तान की सड़कों पर लोगों का रिएक्शन लेने पहुंचे. इस रिएक्शन का एक वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Gadar का एक और सीक्वल बनाकर अब Anil Sharma तोड़ेंगे और भी रिकॉर्ड? सामने आई बड़ी डिटेल
.
सनी देओल के 'आधा पाकिस्तान खाली होने' पर एक पाकिस्तानी बोल पड़ा कि 'हां बिल्कुल चले जाएंगे. काफी लोग पहले ही इधर से चले गए हैं. यहां पर तो गरीब आदमी भूखा मर रहा है'. कुछ लोगों ने सनी देओल पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि पाकिस्तान में उन्हें इतना प्यार मिलता है लेकिन फिर भी उन्होंने पाकिस्तान के लिए खराब बातें कहीं. यही नहीं कई लोगों सनी देओल को ललकार भी दिया और कहा कि 'अगर उनमें दम है तो पाकिस्तान आकर मेरे सामने टिक कर दिखाएं, मैं अकेला ही काफी हूं'.
ये भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Collection: 15 अगस्त को हिंदुस्तान जिंदाबाद’ की दहाड़ से गूंज उठा पूरा देश, फिल्म ने रच डाला ये इतिहास
'गदर 2' को लेकर पाकिस्तान में मचे गदर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. कई लोगों को पाकिस्तानियो का गुस्सा फनी लग रहा है तो कई लोग उन्हें फिल्म देखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, अभी तक इस मामले को लेकर सनी देओल या फिल्म की टीम की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.