Border 2 को लेकर Sunny Deol के इस मैसेज ने फैंस को दिया झटका, फिल्म को लेकर कह दी ऐसी बात

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Aug 20, 2023, 04:26 PM IST

Sunny Deol reacts to reports of Border 2

Gadar 2 की सक्सेस के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि Sunny Deol की एक और आइकॉनिक फिल्म Border का भी सीक्वल बन सकता है. इसपर खुद एक्टर ने रिएक्ट कर दिया है.

डीएनए हिंदी: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इसने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की (Gadar 2 collection) कमाई कर ली है. गदर 2 की सक्सेस के बीच अब जेपी दत्ता (JP Dutta Film Border) की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की खबरें भी सुर्खियों में हैं. इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर हो गई. अब बॉर्डर 2 (Border 2) पर खुद सनी देओल ने रिएक्ट किया है. 

सनी देओल ने हाल ही में इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर उन रिपोर्टों पर रिएक्ट किया है जिसमें कहा जा रहा है कि वो गदर 2 के बाद अब बॉर्डर सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक नोट लिखा और कहा, 'मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है.'

एक्टर ने लिखा 'कुछ खबरें चल रही हैं कि मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं, मैं बताना चाहूंगा कि फिलहाल मैं केवल गदर 2 पर ध्यान दे रहा हूं और आपका सारा प्यार पा रहा हूं. मैंने कोई फिल्म साइन नहीं की है और जल्द ही सही समय पर कुछ खास घोषणा करूंगा. तब तक तारा सिंह और गदर 2 पर अपना प्यार बरसाते रहिए.'

ये भी पढ़ें: Gadar 2 के जबरदस्त सक्सेस के बीच Sunny Deol की खुशियों को लगा ग्रहण, नीलाम होगा Sunny Villa

1997 में आई इस फिल्म में भारत पाकिस्तान की जंग को दिखाया गया था. फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के सीक्वल को लेकर जेपी दत्ता ने पूरी अटकलों को खारिज कर दिया था. KoiMoi की एक खबर की मानें तो जेपी दत्ता के करीबी सोर्स ने कहा 'यह कैसे और कहां से आता है? बॉर्डर आज से 26 साल पहले बनी थी. इससे पहले सनी को जेपी ने दो फिल्मों यतीम और क्षत्रिय में डायरेक्ट किया था. बॉर्डर के बाद जेपी और सनी ने साथ काम नहीं किया है. जेपी ने सनी को एलओसी कारगिल का ऑफर दिया लेकिन एक्टर ने इसे ठुकरा दिया था. साथ में फिल्म करना तो दूर, जेपी और सनी कई सालों से मिले भी नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें: Sunny Deol के फैन को फटकारने के वीडियो पर Kangana Ranaut ने किया रिएक्ट, सपोर्ट में कही बड़ी बात

अब ऐसे में बॉर्डर 2 के ना बनने से फैंस काफी निराश हैं. वहीं 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म की बात करें तो वो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इसमें सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, पूजा भट्ट जैसे कई सितारे नजर आए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Gadar 2 Gadar 2 Box Office Collection Gadar 2 Success Sunny Deol Border 2