डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस को एंन्जॉय कर रहे हैं. वहीं इसी बीच उनके छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो जल्द फिल्म दोनों (Dono) में नजर आने वाले हैं. राजवीर के अलाना फिल्म से पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा (Paloma Dhillon) भी डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी बीच एक बातचीत के दौरान राजवीर ने अपनी भाभी और बड़े भाई करण देओल (Karan Deol wife Drisha Acharya) की वाइफ द्रिश आचार्या को परिवार के लिए लकी चार्म बताया है.
डीएनए इंडिया से बात करते हुए राजवीर देओल ने कहा कि उनके परिवार की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और जनता के बीच उनके पिता (सनी देओल), चाचा (बॉबी देओल) और दादा (धर्मेंद्र) के लिए बहुत प्यार और सम्मान है. राजवीर ने आगे खुलासा किया कि उनके परिवार का ये विश्वास है कि उनके बड़े भाई, करण देओल की पत्नी और उनकी भाभी दृशा आचार्य परिवार के लिए सौभाग्य लाई हैं.
एक्टर ने कहा 'मेरे भाई की शादी हुई और मेरी भाभी हमारे लिए बहुत सौभाग्य लेकर आई हैं. घर पर हम सभी वास्तव में इस पर विश्वास करते हैं.' राजवीर का इशारा पापा की गदर 2, दादा की रॉकी रानी की प्रेम कहानी और चाचा की सीरीज आश्रम की सक्सेस की ओर था.
ये भी पढ़ें: Sunny Deol छोटे बेटे को नहीं बनाना चाहते थे एक्टर, Dono ट्रेलर लॉन्च पर Rajveer Deol ने बताई इसके पीछे की वजह
बता दें कि राजवीर अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बनी पहली फिल्म दोनों में नजर आएंगे. इसमें देव यानी राजवीर - दुल्हन का एक दोस्त होता है और मेघना यानी पालोमा दुल्हन की एक दोस्त. दोनों शादी में मिलते हैं और इसी दौरान दो अजनबियों के बीच एक दिल छू लेने वाली यात्रा शुरू होती है. दोनों 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: 'तुम्हें शर्म नहीं है क्या..?' इस वजह से Sunny Deol ने Karan-Drisha की शादी में लगाई थी रिश्तेदारों को फटकार
वहीं फिल्म गदर 2 की बात करें तो सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसने थिएटर्स में 51 दिन पूरे कर लिए हैं. अब तक इसने 524.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब 'गदर 2', 'जवान' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.