Sushant Singh Rajput के 'मर्डर' के दावों पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने उठाए सवाल, बोले 'साजिश रची जा रही है'

श्रेया त्यागी | Updated:Dec 27, 2022, 12:39 PM IST

Sushant Singh Rajput की हत्या के दावों पर एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कूपर हॉस्पिटल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर से सबूत की मांग की है

डीएनए हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला एक बार फिर तूल पड़ने लगा है. एक्टर के निधन के ढाई साल बाद अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. बता दें कि हाल ही में दिवंगत एक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक मेंबर ने उनकी मौत को 'मर्डर' बताया है. कूपर हॉस्पिटल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह का दावा है कि उन्होंने सुशांत की डेड बॉडी को पहली नजर में देखने पर ही इसे हत्या का मामला कहा था लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. 

रूपकुमार शाह ने अपने बयान में कहा, 'जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक वीआईपी शव था. जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चल कि ये शव सुशांत का था. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे. सुशांत की बॉडी देखने में अलग लग रही थी. मैं अपने सीनियर के पास गया और मैंने कहा कि ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा है. उनके गले पर जो निशान थे, वो फंदे वाले तो नहीं लग रहे थे, उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे तड़पने छूटने के बाद मार्क होता है वैसा था लेकिन उन्होंने ये कहकर मुझे चुप करा दिया कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे.'

यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput: अटॉप्सी स्टाफ के 'मर्डर' वाले दावे पर आया एक्टर के वकील का रिएक्शन, बोले 'इसके पीछे साजिश थी'

रूपकुमार शाह के इस बयान के सामने आने के बाद एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला गरमा गया है. एक्टर की बहन ने इसे लेकर पीएम मोदी (PM Modi) से उनकी सुरक्षा की मांग की है. इन सब के बीच अब इन दावों पर एक अन्य फॉरेंसिक एक्सपर्ट का बयान सामने आया है. 

'सोची समझी साजिश है'
मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने रूपकुमार शाह के दावों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इस दावों को एक सोची समझी साजिश करार देते हुए कहा, 'दो साल बाद वो यह कह रहे हैं कि यह हत्या का मामला है,अब तक वो कहां थे? वो कोई विशेषज्ञ नहीं हैं. शरीर को बिना चीरे-फाड़े तो एक्सपर्ट्स भी नहीं बता सकते कि अंदरूनी चोट है या नहीं. उन्हें अपने इस दावे का सबूत देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput ने नहीं की थी खुदकुशी, इस शख्स ने कहा 'बॉडी देखते ही समझ गए थे मर्डर है'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हुआ था. रूपकुमार शाह इसी अस्पताल के स्टाफ मेंबर है. उनके बयान का एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर अब एक बार फिर ये मुद्दा गरमा गया है. सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को मुंबई में उनके किराए के अपार्टमेंट में हुआ था. जांच ने उनकी मौत को 'आत्महत्या' करार दिया गया. हालांकि, उस समय दिवंगत एक्टर के परिवार और फैंस ने इसे लेकर गहनता से जांच करने की बात कही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Sushant Singh Rajput sushant singh rajput suicide case Sushant Singh Rajput sister shweta singh kirti pm modi roopkumar shah entertainment news